ETV Bharat / state

राखी लेकर बहनें कर रही थी इंतजार, सड़क हादसे में भाई की मौत, परिजनों में कोहराम

पीलीभीत से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां सड़क हादसे में संजीव नाम के युवक की मौत हो गई. गौरतलब है कि राखी के त्यौहार पर संजीव की बहनें राखी बांधने के लिए भाई का इंतजार कर रही थीं. घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

सड़क हादसे में युवक की मौत.
सड़क हादसे में युवक की मौत.
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 12:50 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 2:17 PM IST

पीलीभीत: तेज रफ्तार ईको कार पेड़ से टकराने के बाद आग का गोला बन गई. हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया. जहां परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.

जानकारी के मुताबिक माधोटांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड 3 का रहने वाले वीर शाह का पुत्र संजीव पूरनपुर से खटीमा तक ईको कार को बतौर टैक्सी चलाता है. गुरुवार सुबह संजीव अपने घर से इको कार लेकर पूरनपुर अड्डे पर जा रहा था. इस दौरान पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रघुनाथपुर के पास स्थित भट्टे के सामने उसकी इको कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें संजीव गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने संजीव को इलाज के लिए माधोटांडा सीएचसी भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई.

बहनें कर रही थीं राखी बांधने का इंतजार
रक्षाबंधन के त्यौहार पर संजीव की बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए ससुराल से मायके आने के लिए निकली थी. वहीं, भाई की मौत की खबर मिलते ही बहनों में कोहराम मच गया. गौरतलब है कि संजीव अपने घर में कमाने वाला इकलौता था. संजीव की ही कमाई से पूरे घर का भरण पोषण होता था. अब उसकी मौत के बाद परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है.

सड़क किनारे कार में लगी आग
पेड़ से टकराने के बाद इको कार में कुछ देर बाद भीषण आग लग गई. स्थानीय लोग जब तक पूरे मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को देते तब तक कार जलकर खाक हो गई. स्थानीय लोगों की मानें तो कार में सीएनजी किट लगी थी, जिसमें लापरवाही के चलते एलपीजी भरवा कर कार चलाई जा रही थी. घटना पर जानकारी देते हुए पूरनपुर थाना अध्यक्ष अशोक पाल ने बताया है सड़क किनारे खड़ी इको कार में आग लगने की सूचना मिली है फिलहाल मामले की जांच कराई जा रही है.

एक और हादसे में युवक की मौत
जिले में एक दूसरे सड़क हादसे में सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नई बस्ती मोहल्ले के रहने वाले 25 वर्षीय कुंवरपाल की मौत हो गई. कुंवरपाल अपने दोस्त अमन के साथ नई मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था. इस दौरान सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छतरी चौराहे पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें कुंवर पाल की मौत हो गई. वहीं अमन गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुंवरपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अमन की हालत को गंभीर देखते हुए उसे बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देर रात सड़क हादसे में भाई की मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक की 3 बहनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं, छोटे भाई को खोने के बाद मृतक का बड़ा भाई मनीष भी सदमे में है. सुनगढ़ी थाना अध्यक्ष बलवीर सिंह ने बताया है सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच चल रही है.

इसे भी पढे़ं- बस्ती: टैक्टर ट्रॉली को बस ने मारी टक्कर, 32 श्रद्धालु घायल

पीलीभीत: तेज रफ्तार ईको कार पेड़ से टकराने के बाद आग का गोला बन गई. हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया. जहां परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.

जानकारी के मुताबिक माधोटांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड 3 का रहने वाले वीर शाह का पुत्र संजीव पूरनपुर से खटीमा तक ईको कार को बतौर टैक्सी चलाता है. गुरुवार सुबह संजीव अपने घर से इको कार लेकर पूरनपुर अड्डे पर जा रहा था. इस दौरान पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रघुनाथपुर के पास स्थित भट्टे के सामने उसकी इको कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें संजीव गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने संजीव को इलाज के लिए माधोटांडा सीएचसी भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई.

बहनें कर रही थीं राखी बांधने का इंतजार
रक्षाबंधन के त्यौहार पर संजीव की बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए ससुराल से मायके आने के लिए निकली थी. वहीं, भाई की मौत की खबर मिलते ही बहनों में कोहराम मच गया. गौरतलब है कि संजीव अपने घर में कमाने वाला इकलौता था. संजीव की ही कमाई से पूरे घर का भरण पोषण होता था. अब उसकी मौत के बाद परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है.

सड़क किनारे कार में लगी आग
पेड़ से टकराने के बाद इको कार में कुछ देर बाद भीषण आग लग गई. स्थानीय लोग जब तक पूरे मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को देते तब तक कार जलकर खाक हो गई. स्थानीय लोगों की मानें तो कार में सीएनजी किट लगी थी, जिसमें लापरवाही के चलते एलपीजी भरवा कर कार चलाई जा रही थी. घटना पर जानकारी देते हुए पूरनपुर थाना अध्यक्ष अशोक पाल ने बताया है सड़क किनारे खड़ी इको कार में आग लगने की सूचना मिली है फिलहाल मामले की जांच कराई जा रही है.

एक और हादसे में युवक की मौत
जिले में एक दूसरे सड़क हादसे में सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नई बस्ती मोहल्ले के रहने वाले 25 वर्षीय कुंवरपाल की मौत हो गई. कुंवरपाल अपने दोस्त अमन के साथ नई मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था. इस दौरान सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छतरी चौराहे पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें कुंवर पाल की मौत हो गई. वहीं अमन गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुंवरपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अमन की हालत को गंभीर देखते हुए उसे बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देर रात सड़क हादसे में भाई की मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक की 3 बहनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं, छोटे भाई को खोने के बाद मृतक का बड़ा भाई मनीष भी सदमे में है. सुनगढ़ी थाना अध्यक्ष बलवीर सिंह ने बताया है सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच चल रही है.

इसे भी पढे़ं- बस्ती: टैक्टर ट्रॉली को बस ने मारी टक्कर, 32 श्रद्धालु घायल

Last Updated : Aug 11, 2022, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.