पीलीभीत: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शनिवार को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने जारी किया. हाईस्कूल में रिया जैन और इंटरमीडिएट की परीक्षा में अनुराग मलिक ने टॉप किया है. दोनों बागपत के रहने वाले हैं.
पीलीभीत जनपद में बीसलपुर के सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ने वाले हाईस्कूल के छात्र शिवम गंगवार 600 में 549 अंक पाकर व इंटरमीडिएट में पढ़ने वाली छात्रा श्वेता देवी 500 में 434 अंक पाकर जिले में अव्वल रहे.
बीसलपुर के सरस्वती विद्या मंदिर के हैं छात्र
जनपद के बीसलपुर के सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ने वाले छात्र शिवम गंगवार ने हाईस्कूल में जिले में प्रथम स्थान मेरिट लिस्ट में हासिल किया है. शिवम गंगवार के पिता किसान हैं और किसानी करके अपने घर का भरण-पोषण करते हैं.
इंटरमीडिएट में भी बीसलपुर के सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ने वाली छात्रा श्वेता देवी ने जिले में अव्वल स्थान प्राप्त किया है.
घर में है खुशी का माहौल
दोनों मेधावी छात्राओं के घरों में खुशी का माहौल है. हाई स्कूल में टॉप करने वाले छात्र शिवम गंगवार और इंटरमीडिएट में टॉप करने वाली श्वेता देवी के माता-पिता ने अपने बच्चों का मुंह मीठा करा कर खुशी का इजहार किया.
उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षक भी खुश नजर आए. इस मौके पर शिक्षकों ने छात्रों को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
परिणाम को लेकर उत्सुक दिखे छात्र
वहीं जिले के सभी राजकीय इंटर कॉलेज और मैनेजमेंट इंटर कॉलेजों में भी छात्र-छात्राओं का जमावड़ा देखा गया. छात्राएं एक-दूसरे का परिणाम देखकर बधाई देतीं नजर आईं. घर में भी जश्न का माहौल देखा गया.