ETV Bharat / state

सड़क पर गंदगी देख भड़कीं SDM, सफाई इंस्पेक्टर से कहा- 'गिराकर मारूंगी, तोड़ दूंगी मुंह-हाथ'

author img

By

Published : Nov 5, 2019, 7:33 PM IST

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एसडीएम सदर वंदना त्रिवेदी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शहर के निरीक्षण के दौरान गंदगी मिलने पर नगर पालिका के अधिकारियों पर भड़क उठीं और जमकर फटकार लगाई.

सड़क पर गंदगी देख भड़की लेडी सिंघम.

पीलीभीत: जिले में महामारी का सबसे बड़ा कारण गंदगी बनी हुई है, जिसके चलते लोग वायरल फीवर, डेंगू, टायफाइड जैसी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. इसको लेकर मंगलवार सुबह निरीक्षण करने पहुंची एसडीएम वंदना त्रिवेदी ने लेडी सिंहम का अवतार ले लिया. उन्होंने नगर पालिका के कई अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई.

देखें एक्सक्लूसिव वीडियो.


मामला कुछ यूं है कि एसडीएम सदर वंदना त्रिवेदी शहर से लगातार गंदगी की शिकायत मिलने के चलते मंगलवार सुबह अचानक शहर के निरीक्षण के लिए निकली. शहर में गंदगी को देख एसडीएम वंदना त्रिवेदी भड़क उठी और लेडी सिंघम का अवतार ले लिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एसडीएम वंदना त्रिवेदी नगर पालिका की अधिशाषी अभियंता निशा मिश्रा और सफाई इंस्पेक्टर आबिद अली को फटकार लगा रही हैं.


एसडीएम वंदना त्रिवेदी ने अपना आपा उस वक्त खो दिया जब ईओ नगर पालिका निशा मिश्रा ने यह कह दिया कि 'मुझे नहीं पता था कि यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है', बस फिर क्या, यह बात सुनकर एसडीएम वंदना त्रिवेदी लेडी सिंघम बन गई और सामने खड़ी नगर पालिका ईओ नीशा मिश्रा और सफाई इंस्पेक्टर आबिद अली को जमकर खरी खोटी सुनाई.


उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से यहां पर आप नगर पालिका की ईओ हैं और आपको यह नहीं पता कि कहां पर गंदगी है या नहीं. मुझे एक दिन में पता चल गया कि शहर में कहां-कहां गंदगी है. एसडीएम वंदना त्रिवेदी ने सफाई इंस्पेक्टर आबिद अली पर भड़कते हुए कहा कि 'तुम मुझे गंदगी वाली जगह ले जाने से गुमराह कर रहे हो, यदि दूसरी बार मुझे गुमराह करने की कोशिश की तो यहीं गिराकर मारुंगी, मुंह-हाथ तोड़ दूंगी'.

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: एसपी ने लिया यातायात व्यवस्था का जायजा, काटे चालान


एसडीएम के इस तरह का रवैया लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा. कई लोग एसडीएम के इस रवैए पर सवाल खड़े करते हुए दिखाई दिए तो कई लोगों ने एसडीएम के इस रवैये का समर्थन करते हुए अच्छी कार्रवाई की बात कही.

पीलीभीत: जिले में महामारी का सबसे बड़ा कारण गंदगी बनी हुई है, जिसके चलते लोग वायरल फीवर, डेंगू, टायफाइड जैसी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. इसको लेकर मंगलवार सुबह निरीक्षण करने पहुंची एसडीएम वंदना त्रिवेदी ने लेडी सिंहम का अवतार ले लिया. उन्होंने नगर पालिका के कई अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई.

देखें एक्सक्लूसिव वीडियो.


मामला कुछ यूं है कि एसडीएम सदर वंदना त्रिवेदी शहर से लगातार गंदगी की शिकायत मिलने के चलते मंगलवार सुबह अचानक शहर के निरीक्षण के लिए निकली. शहर में गंदगी को देख एसडीएम वंदना त्रिवेदी भड़क उठी और लेडी सिंघम का अवतार ले लिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एसडीएम वंदना त्रिवेदी नगर पालिका की अधिशाषी अभियंता निशा मिश्रा और सफाई इंस्पेक्टर आबिद अली को फटकार लगा रही हैं.


एसडीएम वंदना त्रिवेदी ने अपना आपा उस वक्त खो दिया जब ईओ नगर पालिका निशा मिश्रा ने यह कह दिया कि 'मुझे नहीं पता था कि यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है', बस फिर क्या, यह बात सुनकर एसडीएम वंदना त्रिवेदी लेडी सिंघम बन गई और सामने खड़ी नगर पालिका ईओ नीशा मिश्रा और सफाई इंस्पेक्टर आबिद अली को जमकर खरी खोटी सुनाई.


उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से यहां पर आप नगर पालिका की ईओ हैं और आपको यह नहीं पता कि कहां पर गंदगी है या नहीं. मुझे एक दिन में पता चल गया कि शहर में कहां-कहां गंदगी है. एसडीएम वंदना त्रिवेदी ने सफाई इंस्पेक्टर आबिद अली पर भड़कते हुए कहा कि 'तुम मुझे गंदगी वाली जगह ले जाने से गुमराह कर रहे हो, यदि दूसरी बार मुझे गुमराह करने की कोशिश की तो यहीं गिराकर मारुंगी, मुंह-हाथ तोड़ दूंगी'.

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: एसपी ने लिया यातायात व्यवस्था का जायजा, काटे चालान


एसडीएम के इस तरह का रवैया लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा. कई लोग एसडीएम के इस रवैए पर सवाल खड़े करते हुए दिखाई दिए तो कई लोगों ने एसडीएम के इस रवैये का समर्थन करते हुए अच्छी कार्रवाई की बात कही.

Intro:Exclusive video
Special report

शहर में गन्दीगी देख भड़की लेडी सिंहम एसडीएम....

जिले में महामारी, गंदगी का सबसे बड़ा कारण बनी हुई है, जिसके चलते जिसके के लोग वायरल फीवर डेंगू टायफाइड जैसी बीमारियों से ग्रसित है ओर अपनी इन बीमारियों में जान भी गवां रहे हैं,जिसको लेकर आज सुबह एसडीएम वंदना त्रिवेदी ने लेडी सिंहम का अवतार ले लिया, और नगर पालिका के कई अधिकारियों की जमकर लताड़ लगाई, देखें ये रिपोर्ट....Body:मामला कुछ यूं है कि एसडीएम सदर वंदना त्रिवेदी ने शहर से लगातार गन्दीगी की शिकायत के चलते आज सुबह अचानक एसडीएम वंदना त्रिवेदी शहर के निरीक्षण के लिए निकली, शहर में गन्दीगी को देख एसडीएम वंदना त्रिवेदी भड़क उठी और लेडी डॉन का अवतार ले लिया, वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह लेडी डॉन बनकर एसडीएम वंदना त्रिवेदी नगर पालिका की अधिशाषी अभियंता निशा मिश्रा और सफाई इंस्पेक्टर आबिद अली की लताड़ लगा रही है, एसडीएम वंदना त्रिवेदी ने अपना आपा उस वक्त खो दिया जब ईओ नगर पालिका निशा मिश्रा ने यह कह दिया कि " मुझे नही पता था कि यहां गन्दीगी का अंबार लगा हुआ है", बस फिर क्या यह बात सुनकर एसडीएम वंदना त्रिवेदी लेडी डॉन बन गयी, ओर सामने खड़ी नगर पालिका ईओ नीशा मिश्रा ओर सफाई इंस्पेक्टर आबिद अली की जमकर खरी खोटी सुनाना चालू कर दिया, कहा कि पिछले 1 साल से यहां पर आप नगर पालिका की ईओ हैं और आपको यह नही पता कि कहां पर गन्दीगी है या नही। मुझे एक दिन में पता चल गया कि शहर में कहां कहां गन्दीगी है और आप एक साल में भी पता नही लगा पाई, यह कैसे कर रही हैं आप, एसडीएम वंदना त्रिवेदी ने अपने पद का रौब उस वक्त दिखाया जब सामने आए सफाई इंस्पेक्टर आबिद अली पर भड़कते हुए कहा कि तुम मुझे गन्दीगी वाली जगह ले जाने से गुमराह कर रहे हो, यदि दूसरी बार मुझे गुमराह करने की कोशिश की तो यहीं पटककर मारेंगे....

इस तरह से एसडीएम वंदना त्रिवेदी का अपने सरकारी कर्मचारी से बोलना, अपने पद का रौब दिखाना, पटककर मारने वाली बात वहां खड़े लोगों के बीच यह बातें चर्चा का विषय बनी रही, और कुछ लोग एसडीएम वंदना त्रिवेदी के इस रवैए पर सवाल खड़े करते रहे....Conclusion:एसड़ीएम का इस तरह रवैया लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा कई लोग एसडीएम के इस रवैए पर सवाल खड़े करते हुए दिखाई दिए तो कई लोग एसडीएम के इस रवैया का समर्थन करते हुए अच्छी कार्रवाई की बात कहते दिखे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.