ETV Bharat / state

साध्वी प्राची बोलीं- जिन मुस्लिम लड़कियों को हलाल और तीन तलाक से लगता है डर, वह हिंदू लड़कों से करें शादी - साध्वी प्राची मथुरा बयान

पीलीभीत में साध्वी प्राची ने कहा कि जिन लड़कियों को हलाला और तीन तलाक से डर लगता है, वे हिंदू लड़कों से शादी करें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 7:58 PM IST

पीलीभीत में साध्वी प्राची.

पीलीभीत : साध्वी प्राची ने कहा है कि जिन लड़कियों को हलाला और तीन तलाक से डर लगता है वह हिंदू लड़कों से शादी करें. अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वालीं साध्वी प्राची शुक्रवार को पीलीभीत पहुंचीं. यहां उन्होंने मथुरा प्रकरण समेत कई मसलों पर अपनी राय रखी.

साध्वी प्राची देर शाम पीलीभीत पहुंचीं. यहां से मीडिया से साध्वी प्राची ने कहा कि राम मंदिर के बाद अब मथुरा की बारी है. मथुरा में मंदिर से जुड़े कई प्रमाण मिलेंगे और जल्द ही वहां भी श्री कृष्णा विराजेंगे. साध्वी प्राची ने संघ से जुड़े लोगों को मुख्यमंत्री बनाने पर कहा कि कुछ लोग भ्रांतियां फैलाते हैं कि भाजपा और संघ के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है. साध्वी प्राची ने कहा कि संघ से जुड़े लोग त्यागी और तपस्वी होते हैं. कहा कि मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने का असर देखने को मिलेगा और भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतेगी.

साध्वी ने मुस्लिम लड़कियों के हिंदू लड़कों से शादी करने के अपने बयान पर प्रतिक्रिया दी. कहा कि मैंने मुस्लिम लड़कियों को सलाह दी थी. क्योंकि हिंदू धर्म में न तो हलाला है और न ही तलाक. साध्वी प्राची ने कहा कि यहां सात फेरों के बंधन में सात जन्मों का बंधन है. कहा, जिन लड़कियों को हलाला और तलाक से डर लगता है, वह हिंदू लड़कों से शादी करें. मैं बहुत सी लड़कियों के संपर्क में हूं, जो हिंदुओं से शादी करके बहुत खुश हैं. साथ ही मुस्लिम लड़कों से शादी करने वाली हिंदू लड़कियों को चेताया. पीते दिनों संसद की सुरक्षा में चूक पर कहा कि यह बेहद निंदनीय घटना है. इस घटनाक्रम को लेकर साफ तौर पर सुरक्षा में लगे लोग जिम्मेदार हैं.

यह भी पढ़ें : सांसद वरुण गांधी बोले- लोन चुकाने के लिए गरीब बेच रहे शरीर के अंग

यह भी पढ़ें : सेना के जवान ने छात्रा के साथ किया लव-सेक्स और धोखा, पीलीभीत में FIR दर्ज

पीलीभीत में साध्वी प्राची.

पीलीभीत : साध्वी प्राची ने कहा है कि जिन लड़कियों को हलाला और तीन तलाक से डर लगता है वह हिंदू लड़कों से शादी करें. अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वालीं साध्वी प्राची शुक्रवार को पीलीभीत पहुंचीं. यहां उन्होंने मथुरा प्रकरण समेत कई मसलों पर अपनी राय रखी.

साध्वी प्राची देर शाम पीलीभीत पहुंचीं. यहां से मीडिया से साध्वी प्राची ने कहा कि राम मंदिर के बाद अब मथुरा की बारी है. मथुरा में मंदिर से जुड़े कई प्रमाण मिलेंगे और जल्द ही वहां भी श्री कृष्णा विराजेंगे. साध्वी प्राची ने संघ से जुड़े लोगों को मुख्यमंत्री बनाने पर कहा कि कुछ लोग भ्रांतियां फैलाते हैं कि भाजपा और संघ के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है. साध्वी प्राची ने कहा कि संघ से जुड़े लोग त्यागी और तपस्वी होते हैं. कहा कि मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने का असर देखने को मिलेगा और भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतेगी.

साध्वी ने मुस्लिम लड़कियों के हिंदू लड़कों से शादी करने के अपने बयान पर प्रतिक्रिया दी. कहा कि मैंने मुस्लिम लड़कियों को सलाह दी थी. क्योंकि हिंदू धर्म में न तो हलाला है और न ही तलाक. साध्वी प्राची ने कहा कि यहां सात फेरों के बंधन में सात जन्मों का बंधन है. कहा, जिन लड़कियों को हलाला और तलाक से डर लगता है, वह हिंदू लड़कों से शादी करें. मैं बहुत सी लड़कियों के संपर्क में हूं, जो हिंदुओं से शादी करके बहुत खुश हैं. साथ ही मुस्लिम लड़कों से शादी करने वाली हिंदू लड़कियों को चेताया. पीते दिनों संसद की सुरक्षा में चूक पर कहा कि यह बेहद निंदनीय घटना है. इस घटनाक्रम को लेकर साफ तौर पर सुरक्षा में लगे लोग जिम्मेदार हैं.

यह भी पढ़ें : सांसद वरुण गांधी बोले- लोन चुकाने के लिए गरीब बेच रहे शरीर के अंग

यह भी पढ़ें : सेना के जवान ने छात्रा के साथ किया लव-सेक्स और धोखा, पीलीभीत में FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.