ETV Bharat / state

मंदिर में रहने वाले साधु का सड़क किनारे मिला शव, हत्या की आशंका

पीलीभीत में मंदिर में रहने वाले एक साधु का शव सड़क किनारे पड़ा मिला. पुलिस हत्या की आशंका जता रही है. पुलिस ने कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
साधु की हत्या
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 9:16 PM IST

पीलीभीत: मंदिर में रहकर पूजा पाठ करने वाले साधु का शव सड़क किनारे पड़ा मिला. साधु 24 घंटे पहले लापता था. बरामद हुए शव पर कई चोटों के निशान हैं. पुलिस हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जता रही है. साधु का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के मुताबिक जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव उमरसड़ निवासी मदन लाल कश्यप उर्फ ऋषि गिरी जेठनिया गांव के मंदिर में बीते 3 वर्ष से रह कर पूजा पाठ का काम कर रहे थे. वह मंदिर में अकेले रहते और आसपास के ग्रामीणों का मंदिर में आना-जाना था. स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो बुधवार रात 11:30 बजे तक साधु को मंदिर परिसर में देखा गया था.

वहीं, गुरुवार को जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे तो मंदिर परिसर में एक स्थान पर खून के छींटे पड़े हुए थे और 5 शराब की खाली बोतले पड़ी हुई थी. गुरुवार सुबह से ही साधु की तलाश अमरिया थाना पुलिस कर रही थी, लेकिन साधु का कोई सुराग नहीं मिला था. गुरुवार देर रात मंदिर से करीब 1 किलोमीटर दूर सड़क पर साधु की लाश पड़ी मिली. शव की सिर में चोट लगी हुई थी. चोट को देखकर पुलिस साधु की हत्याकर शव फेंके जाने की आशंका जता रही है. फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:अलीगढ़ः हत्या के आरोप से बरी हुए भाजपा नेता, जुलूस निकालने पर 150 समर्थकों पर FIR दर्ज

घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है. मामले पर जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी ललन सिंह ने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

पीलीभीत: मंदिर में रहकर पूजा पाठ करने वाले साधु का शव सड़क किनारे पड़ा मिला. साधु 24 घंटे पहले लापता था. बरामद हुए शव पर कई चोटों के निशान हैं. पुलिस हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जता रही है. साधु का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के मुताबिक जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव उमरसड़ निवासी मदन लाल कश्यप उर्फ ऋषि गिरी जेठनिया गांव के मंदिर में बीते 3 वर्ष से रह कर पूजा पाठ का काम कर रहे थे. वह मंदिर में अकेले रहते और आसपास के ग्रामीणों का मंदिर में आना-जाना था. स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो बुधवार रात 11:30 बजे तक साधु को मंदिर परिसर में देखा गया था.

वहीं, गुरुवार को जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे तो मंदिर परिसर में एक स्थान पर खून के छींटे पड़े हुए थे और 5 शराब की खाली बोतले पड़ी हुई थी. गुरुवार सुबह से ही साधु की तलाश अमरिया थाना पुलिस कर रही थी, लेकिन साधु का कोई सुराग नहीं मिला था. गुरुवार देर रात मंदिर से करीब 1 किलोमीटर दूर सड़क पर साधु की लाश पड़ी मिली. शव की सिर में चोट लगी हुई थी. चोट को देखकर पुलिस साधु की हत्याकर शव फेंके जाने की आशंका जता रही है. फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:अलीगढ़ः हत्या के आरोप से बरी हुए भाजपा नेता, जुलूस निकालने पर 150 समर्थकों पर FIR दर्ज

घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है. मामले पर जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी ललन सिंह ने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.