पीलीभीत: जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दो बच्चों समेत कुल 4 लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
घटना बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नोबेल फैक्ट्री के सामने रविवार को पीलीभीत की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार दंपत्ति को पीछे से आ रहे सामान से लदे ट्रक ने रौंद दिया. हादसे के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक व महिला समेत कुल 4 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर बरखेड़ा थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बरखेड़ा थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में 2 बच्चों समेत चार लोगों की मौत हुई है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही है.