ETV Bharat / state

पीलीभीत: दुष्कर्म पीड़िता के पुलिस लाइन परिसर में जहर खाने मामले में आरोपी गिरफ्तार - Rape accused arrested

पीलीभीत पुलिस लाइन परिसर में दुष्कर्म पीड़िता के जहर खाने के मामले में आरोपी रेहान को गिरफ्तार किया गया है. जहां पुलिस अब आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

आरोपी.
आरोपी.
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 11:34 AM IST

पीलीभीत: पुलिस लाइन परिसर में पहुंचकर दुष्कर्म पीड़िता के जहर खाने के मामले में आरोपी रेहान को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अब आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

दरअसल, पीलीभीत के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने बीते दिनों एसपी को सौंपे शिकायत पत्र में पूरनपुर के रहने वाले रेहान नाम के युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. एसपी के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी रेहान व उसके परिवारजनों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी थी. इसी बीच गुरुवार को सुबह करीब 9:30 बजे पुलिस लाइन परिसर पहुंची दुष्कर्म पीड़िता ने आरोपी की गिरफ्तारी न होने से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. पुलिसकर्मी आनन-फानन में युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. मामले की जानकारी जैसे ही पीलीभीत के एसपी दिनेश पी को लगी तो आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तारी के निर्देश दिए.

एसपी के निर्देश के बाद कोतवाली पुलिस ने तत्काल हरकत में आते हुए आरोपी रेहान को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है. शहर कोतवाल हरीश वर्धन सिंह ने बताया है आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं- पीलीभीत पुलिस लाइन में दुष्कर्म पीड़िता ने खाया जहर, हालत गंभीर

पीलीभीत: पुलिस लाइन परिसर में पहुंचकर दुष्कर्म पीड़िता के जहर खाने के मामले में आरोपी रेहान को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अब आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

दरअसल, पीलीभीत के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने बीते दिनों एसपी को सौंपे शिकायत पत्र में पूरनपुर के रहने वाले रेहान नाम के युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. एसपी के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी रेहान व उसके परिवारजनों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी थी. इसी बीच गुरुवार को सुबह करीब 9:30 बजे पुलिस लाइन परिसर पहुंची दुष्कर्म पीड़िता ने आरोपी की गिरफ्तारी न होने से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. पुलिसकर्मी आनन-फानन में युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. मामले की जानकारी जैसे ही पीलीभीत के एसपी दिनेश पी को लगी तो आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तारी के निर्देश दिए.

एसपी के निर्देश के बाद कोतवाली पुलिस ने तत्काल हरकत में आते हुए आरोपी रेहान को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है. शहर कोतवाल हरीश वर्धन सिंह ने बताया है आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं- पीलीभीत पुलिस लाइन में दुष्कर्म पीड़िता ने खाया जहर, हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.