ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी मामला: राकेश टिकैत बोले- मंत्री अजय मिश्रा भी हैं आरोपी, गिरफ्तारी के बिना निष्पक्ष जांच संभव नहीं

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में घटित हुई घटना के बाद मंगलवार को मृतक किसानों की अंतिम अरदास लखीमपुर में होनी है. इसमें शामिल होने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत लखीमपुर के लिए रवाना हो गए हैं.

राकेश टिकैत से खास बातचीत
राकेश टिकैत से खास बातचीत
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 5:17 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 6:39 PM IST

पीलीभीत : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को लखीमपुर के लिए रवाना हुए. इस दौरान राकेश टिकैत ने पीलीभीत में ईटीवी भारत की टीम से बातचीत करते हुए कहा कि जब तक लखीमपुर में हुई घटना के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री इस्तीफा देकर अपनी गिरफ्तारी नहीं देते हैं, तब तक भारतीय किसान यूनियन संतुष्ट नहीं होगा और न ही किसानों को इंसाफ मिलेगा. इसके साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि पुलिस की पूछताछ के दौरान आशीष मिश्रा और अजय मिश्रा दोनों लोग अपने गैंग का पता भी बताएं.

किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने संयुक्त मोर्चा द्वारा किसानों के लिए आयोजित किए जा रहे हैं प्रोग्रामों के बारे में जानकारी भी दी है. राकेश टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने महापंचायत, 'रेल रोको अभियान' किसानों की अस्थियों को लेकर 'कलश यात्रा' जैसे तमाम प्रोग्राम आयोजित किए हैं और यह प्रोग्राम लगातार चलते रहेंगे.

राकेश टिकैत से खास बातचीत

राजनीतिक दलों पर राकेश टिकैत का बयान-

लखीमपुर में घटित हुई घटना के बाद तमाम राजनीतिक दलों ने लखीमपुर का रुख किया था. तमाम पार्टियों के दिग्गज नेता लखीमपुर में पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे थे. ऐसे में राकेश टिकैत से जब पूरे मामले पर सवाल किया गया तो राकेश टिकैत ने कहा कि दुख की घड़ी में मृतकों के परिवार को संवेदना देना अच्छी बात है. उनका कहना था कि राजनैतिक दल जाएं और गरीब परिवारों को आर्थिक रूप से मदद भी दें.

इसे भी पढे़ं- 'इंडियन स्पेस एसोसिएशन' की शुरुआत, पीएम बोले- भारत बनेगा ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग पावर हाउस

'डूबती नैया से छुटकारा पाना चाहते हैं'

बीजेपी सांसद वरुण गांधी लगातार बीते कुछ दिनों से किसानों के समर्थन में ट्वीट करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में राकेश टिकैत से जब पूरे मामले पर सवाल किया गया तो राकेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी डूबती हुई नैया है. कई नेता इससे पिंड छुड़ाना चाहते हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि समय रहते वह बीजेपी का साथ छोड़ दें, वरना वह भी डूब जाएंगे.

पीलीभीत : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को लखीमपुर के लिए रवाना हुए. इस दौरान राकेश टिकैत ने पीलीभीत में ईटीवी भारत की टीम से बातचीत करते हुए कहा कि जब तक लखीमपुर में हुई घटना के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री इस्तीफा देकर अपनी गिरफ्तारी नहीं देते हैं, तब तक भारतीय किसान यूनियन संतुष्ट नहीं होगा और न ही किसानों को इंसाफ मिलेगा. इसके साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि पुलिस की पूछताछ के दौरान आशीष मिश्रा और अजय मिश्रा दोनों लोग अपने गैंग का पता भी बताएं.

किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने संयुक्त मोर्चा द्वारा किसानों के लिए आयोजित किए जा रहे हैं प्रोग्रामों के बारे में जानकारी भी दी है. राकेश टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने महापंचायत, 'रेल रोको अभियान' किसानों की अस्थियों को लेकर 'कलश यात्रा' जैसे तमाम प्रोग्राम आयोजित किए हैं और यह प्रोग्राम लगातार चलते रहेंगे.

राकेश टिकैत से खास बातचीत

राजनीतिक दलों पर राकेश टिकैत का बयान-

लखीमपुर में घटित हुई घटना के बाद तमाम राजनीतिक दलों ने लखीमपुर का रुख किया था. तमाम पार्टियों के दिग्गज नेता लखीमपुर में पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे थे. ऐसे में राकेश टिकैत से जब पूरे मामले पर सवाल किया गया तो राकेश टिकैत ने कहा कि दुख की घड़ी में मृतकों के परिवार को संवेदना देना अच्छी बात है. उनका कहना था कि राजनैतिक दल जाएं और गरीब परिवारों को आर्थिक रूप से मदद भी दें.

इसे भी पढे़ं- 'इंडियन स्पेस एसोसिएशन' की शुरुआत, पीएम बोले- भारत बनेगा ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग पावर हाउस

'डूबती नैया से छुटकारा पाना चाहते हैं'

बीजेपी सांसद वरुण गांधी लगातार बीते कुछ दिनों से किसानों के समर्थन में ट्वीट करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में राकेश टिकैत से जब पूरे मामले पर सवाल किया गया तो राकेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी डूबती हुई नैया है. कई नेता इससे पिंड छुड़ाना चाहते हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि समय रहते वह बीजेपी का साथ छोड़ दें, वरना वह भी डूब जाएंगे.

Last Updated : Oct 11, 2021, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.