ETV Bharat / state

प्राइमरी स्कूल में तैनात अनुदेशक ने छात्रा से की छेड़छाड़, अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप - showing pornographic videos

पीलीभीत जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षक पर आरोप है कि उसने अपनी छात्रा को अश्लील वीडियो दिखाकर छात्रा से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया. शिकायत मिलने पर पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप
अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 1:27 PM IST

पीलीभीत: स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, लेकिन जिले में शिक्षा के मंदिर में ही अश्लीलता का पाठ पढ़ाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षक ने अपनी मासूम छात्रा को अश्लील वीडियो दिखाकर छात्रा से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया. शिकायत मिलने पर पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

घटना जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक प्राथमिक विद्यालय की बताई जा रही है, जहां गांव की रहने वाली 9 वर्षीय मासूम बच्ची के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है, कि स्कूल में तैनात अनुदेशक लालता प्रसाद बच्चियों को अपने फोन में अश्लील वीडियो दिखाता है, और छेड़छाड़ करता है. छात्रा ने इस पूरे मामले की शिकायत अपने परिजनों से की तब जाकर स्कूल में चल रहे अश्लीलता के पाठ की पोल खुली. छात्रा से मिली शिकायत के बाद पीड़ित पिता ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पहले भी गुरु की पदवी पर लगे है आरोप

यह कोई पहला मामला नहीं है कि किसी छात्रा ने अपने गुरु पर संगीन आरोप लगाए हों, इससे पहले भी शहर के एक महिला डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने ही कॉलेज के प्रोफेसर पर छात्राओं के साथ दुष्कर्म करने और सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया था. इस पूरे मामले में भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

यह भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी पर एक और कार्रवाई, गाजीपुर के गजल होटल को कुर्क करने पहुंची पुलिस

मामले पर जानकारी देते हुए जहानाबाद थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कटियार ने बताया है कि परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

पीलीभीत: स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, लेकिन जिले में शिक्षा के मंदिर में ही अश्लीलता का पाठ पढ़ाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षक ने अपनी मासूम छात्रा को अश्लील वीडियो दिखाकर छात्रा से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया. शिकायत मिलने पर पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

घटना जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक प्राथमिक विद्यालय की बताई जा रही है, जहां गांव की रहने वाली 9 वर्षीय मासूम बच्ची के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है, कि स्कूल में तैनात अनुदेशक लालता प्रसाद बच्चियों को अपने फोन में अश्लील वीडियो दिखाता है, और छेड़छाड़ करता है. छात्रा ने इस पूरे मामले की शिकायत अपने परिजनों से की तब जाकर स्कूल में चल रहे अश्लीलता के पाठ की पोल खुली. छात्रा से मिली शिकायत के बाद पीड़ित पिता ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पहले भी गुरु की पदवी पर लगे है आरोप

यह कोई पहला मामला नहीं है कि किसी छात्रा ने अपने गुरु पर संगीन आरोप लगाए हों, इससे पहले भी शहर के एक महिला डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने ही कॉलेज के प्रोफेसर पर छात्राओं के साथ दुष्कर्म करने और सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया था. इस पूरे मामले में भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

यह भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी पर एक और कार्रवाई, गाजीपुर के गजल होटल को कुर्क करने पहुंची पुलिस

मामले पर जानकारी देते हुए जहानाबाद थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कटियार ने बताया है कि परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.