पीलीभीत: जिले में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के आदेश के बाद शराब की दुकानें खुल गईं हैं. जिसके बाद पुलिसकर्मी भी शराब खरीदने में पीछे नहीं हैं. शराब लेने के लिए एक पुलिसकर्मी यूनिफॉर्म में ही दुकान पर पहुंच गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पढ़ें पूरा मामला-
जिले के सदर कोतवाली इलाके के यशवन्तरी मंदिर चौराहे के पास स्थित शराब की दुकान पर जमकर शराब बिक्री हो रही है. शराब को खरीदने के लिए भारी संख्या में लोग दुकानों पर पहुंच रहे हैं. लोगों के साथ-साथ पीलीभीत पुलिस भी शराब खरीदने में पीछे नहीं रही. पीलीभीत का एक पुलिसकर्मी वर्दी में ही शराब की दुकान पर शराब खरीदने पहुंच गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.