पीलीभीतः देश में लोगों को कोरोना वायरस से जागरूक करने के लिए पुलिस अनोखे प्रयास करती दिख रही है. जिले में भी पुलिस ने अपने ही एक पुलिसकर्मी को कोरोना का रूप धारण करवा दिया. यह पुलिसकर्मी सड़क से होकर गुजरने वालों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहा है.
पुलिस इस पुलिसकर्मी की मदद से ये संदेश दे रही है कि अगर आप घर से बाहर निकलेंगे तो कोरोना आपको अपनी चपेट मे ले लेगा. पीलीभीत की पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल विजय शर्मा कोरोना का रूप धारण कर पूरे शहर में घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. ताकि लोग सुरक्षित रहें और अपने घरों के अंदर रहें. इसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं. जिसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- डिलीवरी ब्वॉय कमा रहे 121 रुपये, पुलिस कर रही 4 हजार का चालान
पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कई लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं और लगातार अपने घर से बाहर निकल रहे हैं. इसको लेकर नई मुहिम हम लोगों द्वारा चलाई जा रही. जिसमें जो लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. उनको डराने के लिए करोना वायरस की ड्रेस पहना कर उनको डराया जा रहा. जिससे वह अपने घर पर रहें.