ETV Bharat / state

आशिकी के चक्कर में पत्नी ने की थी पति की हत्या, ऐसे रची थी साजिश... - youth murder in pilibhit

पीलीभीत में 9 जनवरी को हुई युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा. युवक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या.

आशिकी के चक्कर में पत्नी ने थी पति की हत्या
आशिकी के चक्कर में पत्नी ने थी पति की हत्या
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 3:44 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 4:18 PM IST

पीलीभीत : जिले में 9 जनवरी को गजरौला थाना क्षेत्र में हुई एक युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत 3 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी. मृतक राजकुमार की पत्नी बिटरानी का हरप्रसाद से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

राजकुमार ने एक बार अपनी पत्नी को उसके प्रेमी हरप्रसाद के साथ देख लिया. इसके बाद राजकुमार और उसकी पत्नी के बीच कहासुनी हो गई. बाद में राजकुमार की पत्नी बिटरानी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का प्लान बनाया.

आशिकी के चक्कर में पत्नी ने थी पति की हत्या

इसके बाद राजकुमार की पत्नी और उसके प्रेमी हरप्रसाद ने 7 जनवरी को उसे शराब पिलाई. जब राजकुमार नशे में हो गया, तो राजकुमार की पत्नी बिटरानी, हरप्रसाद और वीरेंद्र उसे गजरौला थाना क्षेत्र के महुआ गांव में लेकर गए.

महुआ गांव के बाहर गन्ने के खेत में तीनों ने मिलकर राजकुमार की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को खेत में ही फेंक दिया. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही थी. काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एएसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

इसे पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में होंगे शामिल

पीलीभीत : जिले में 9 जनवरी को गजरौला थाना क्षेत्र में हुई एक युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत 3 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी. मृतक राजकुमार की पत्नी बिटरानी का हरप्रसाद से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

राजकुमार ने एक बार अपनी पत्नी को उसके प्रेमी हरप्रसाद के साथ देख लिया. इसके बाद राजकुमार और उसकी पत्नी के बीच कहासुनी हो गई. बाद में राजकुमार की पत्नी बिटरानी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का प्लान बनाया.

आशिकी के चक्कर में पत्नी ने थी पति की हत्या

इसके बाद राजकुमार की पत्नी और उसके प्रेमी हरप्रसाद ने 7 जनवरी को उसे शराब पिलाई. जब राजकुमार नशे में हो गया, तो राजकुमार की पत्नी बिटरानी, हरप्रसाद और वीरेंद्र उसे गजरौला थाना क्षेत्र के महुआ गांव में लेकर गए.

महुआ गांव के बाहर गन्ने के खेत में तीनों ने मिलकर राजकुमार की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को खेत में ही फेंक दिया. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही थी. काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एएसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

इसे पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में होंगे शामिल

Last Updated : Jan 12, 2022, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.