पीलीभीत: जिले में एक शिकायतकर्ता को डायल 112 में फोन कर मदद मांगना भारी पड़ गया. ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने शिकायतकर्ता को फोन कर एक के बाद एक गंदी-गंदी गालियां दी. परिजनों के लिए भी अपशब्दों का प्रयोग किया. पीड़ित ने मामले का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. जिसके बाद अब पुलिस महकमे की जमकर फजीहत हो रही है.
इसे भी पढें: दारोगा ने पटरी दुकानदार को जमकर पीटा, हाथ में हुआ फ्रैक्चर
कहने पर भी नहीं मिलती दौड़ने के लिए जगह
बीसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गयासपुर मोहल्ले का रहने वाला पीड़ित आकाश आर्मी की तैयारी कर रहा है. आर्मी में भर्ती होने की तैयारी करने के लिए पीड़ित घर के पास ही स्थित राजकीय डिग्री कॉलेज में दौड़ लगाने जाता है. आसपास रहने वाले कुछ लोग डिग्री कॉलेज में क्रिकेट खेलते हैं. पीड़ित के कहने पर भी उसे दौड़ लगाने के लिए जगह नहीं देते. पूरे मामले पर शनिवार को शिकायतकर्ता ने यूपी 112 में कॉल कर मदद मांगी. इवेंट मिलने पर हेड ऑफिस द्वारा बीसलपुर में यूपी 112 की मोटरसाइकिल पीआरबी 3446 को शिकायतकर्ता की मदद करने की जिम्मेदारी दी गई. जिसके बाद पीआरवी पर तैनात सिपाही रामबाबू ने पीड़ित आकाश को फोन किया और समस्या जानने के बाद एक के बाद गंदी-गंदी गालियां दी. सिपाही के कारनामे से तंग आकर पीड़ित आकाश ने मामले का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
इसे भी पढे़ं- IIT कानपुर में होगी कैलिफोर्नियम धातु की जांच, अरबों रुपए बताई जा रही कीमत
प्रभारी निरीक्षक ने दी जानकारी
मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक डायल 112 राजेश कुमार ने बताया कि वायरल ऑडियो का मामला संज्ञान में आया है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. जांच में सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.