पीलीभीत: पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र आधी-अधूरी तैयारियों के साथ आज दोपहर 2 बजे चालू होगा. आधी-अधूरी तैयारियों पर अधिकारियों ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि यह तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं, जो कमियां रह गई हैं उनको भी बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
हर सत्र की शुरुआत चुका के कार्यक्रम के साथ होती थी, लेकिन पिछले दो सत्रों से कार्यक्रम का शुभारंभ बनकटी रोड पर बने टाइगर रिजर्व के स्वागत गेट से हो रहा है. इस बार पीलीभीत टाइगर रिजर्व के शुभारंभ में वन निगम की तैयारियों के नाम पर आधी-अधूरी व्यवस्था है. सीधे तौर पर खानापूर्ति करते हुए शुभारंभ किया जा रहा है.
नहीं तैयार हो पाई ट्री हट
कुछ दिनों पूर्व आई आंधी में चुका स्पॉट पर पेड़ पर बनी झोपड़ी उड़ गई थी, जिसके चलते ट्री हट उड़ गई थी. ट्री हट पूरी तरह खत्म हो गई थी, लेकिन सत्र से पहले ट्री हट को बनाना अनिवार्य माना जा रहा था. ट्री हट अभी तक तैयार नहीं की जा सकी है.
नहीं चालू हो सका मोटर बोट
हर साल की तरह इस साल भी चुका स्पॉट पर जाने वाले सैलानियों को शारदा डैम केवल देखकर खुश होना पड़ेगा. हर साल की तरह इस बार भी सैलानी शारदा डैम नहीं घूम सकेंगे. सैलानियों की मांग को लेकर मोटर बोट चलाई जानी थी, लेकिन इस साल भी मोटर बोट चालू नहीं हो सकी.
नहीं बन सका चिल्ड्रन पार्क
सैलानियों की बढ़ती संख्या को देखकर पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रशासन द्वारा महू फ्रिंज के पास बच्चों के खेलने-कूदने के लिए एक चिल्ड्रन पार्क बनाया जाना था. वहीं सत्र आरंभ होने से पहले अभी तक चिल्ड्रन पार्क नहीं भी बन सका है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि इस पर्यटन सत्र के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सत्र आरंभ के दौरान पीलीभीत टाइगर रिजर्व पर बनी एक मूवी को भी दिखाया जाएगा. साथ ही चुका स्पॉट पर जो ट्री हट, मोटर बोट जैसी कई सुविधा चालू नहीं हो सकी है, उन पर काम किया जा रहा और बहुत जल्द ही वह सुविधाएं चालू कर दी जाएंगी.