पीलीभीत: समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा ने 12 मई को दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ की आर्थिक घोषणा महज जुमला है. दरअसल, पीएम मोदी ने उनके भाषण में कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए 20 लाख करोड़ रुपये की विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी. पीएम मोदी ने भाषण में कहा था कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वह इस पैकेज का एलान कर रहे हैं.
पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की जनता के साथ सिर्फ छलावा करने का काम किया है. 20 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज भी महज एक जुमला ही है. इससे ज्यादा कुछ नहींं.
पूर्व राज्यमंत्री ने पीएम मोदी को नसीहत देते कहा कि पीएम मोदी को इस मुश्किल की घड़ी में लोगों का साथ देना चाहिए. न ही ऐसा भद्दा मजाक करना चाहिए. वहीं हेमराज वर्मा ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को भी निशाने पर लिया.
इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: निकाह के दिन लड़की का पिता गया जेल, 30 अज्ञात के खिलाफ भी मामला दर्ज