ETV Bharat / state

पीलीभीत: पूर्व राज्यमंत्री हेमराज के बड़े भाई को पराली जलाना पड़ा महंगा, FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में जिला प्रशासन पराली जलाने को लेकर लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है. सपा शासनकाल में राज्य मंत्री रह चुके हेमराज वर्मा के बड़े भाई पर पराली जलाने को लेकर डीएम ने पहले एफआईआर दर्ज कराया, उसके बाद सरकारी सुविधाओं से वंचित रखने का आदेश दिया. इस कार्रवाई से सपाइयों में हड़कंप मचा हुआ है.

सांकेतिक चित्र.
सांकेतिक चित्र.
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 11:28 AM IST

पीलीभीत: सपा शासनकाल में राज्य मंत्री रह चुके हेमराज वर्मा के बड़े भाई पर पराली जलाने को लेकर पीलीभीत डीएम ने कार्रवाई की है. डीएम ने उनके खिलाफ पहले एफआईआर दर्ज कराई, फिर सरकारी सुविधाओं से वंचित रखने का भी आदेश दिया. डीएम के इस कार्रवाई से सपा महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल, सपा सरकार में खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री रहे हेमराज वर्मा समेत उनके भाइयों के टाह गांव के 3 एकड़ खेत में पराली जला दी गई. 3 दिन तक क्षेत्र के लेखपाल इस मामले को दबा कर रखे रहे, लेकिन उच्चाधिकारियों के लगातार दबाव पड़ने पर लेखपाल ने पूर्व राज्य मंत्री के बड़े भाई के नाम न्यूरिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई.


पूर्व राज्यमंत्री और छोटे भाई का नाम FIR से रखा गया बाहर

पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा व उनके बड़े भाई शांति स्वरूप और छोटे भाई के खेत में पराली जलाने को लेकर संबंधित क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा थाना न्यूरिया में मुकदमा दर्ज कराया गया. लेकिन कहा जा रहा है कि दर्ज मुकदमें में पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा और ब्लॉक प्रमुख अरुण वर्मा का नाम नहीं शामिल किया गया है.

सरकारी सुविधाओं से वंचित करने का दिया आदेश

पराली जलाने को लेकर डीएम ने पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा के बड़े भाई पर एफआईआर दर्ज कराने के बाद उन्हें सरकारी व्यवस्थाओं से भी वंचित रखने का आदेश दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम सदर अवनीश चंद्र मौर्या ने बताया कि पूर्व राज्य मंत्री और उनके भाई ब्लॉक प्रमुख को मुकदमे में इसलिए नहीं शामिल किया गया, क्योंकि वे खेती का काम नहीं देखते हैं. पराली जलाने पर पूर्व मंत्री के भाई को जो भी सरकारी सुविधाएं मिल रही हैं, उसे बंद किया जा रहा है.

पीलीभीत: सपा शासनकाल में राज्य मंत्री रह चुके हेमराज वर्मा के बड़े भाई पर पराली जलाने को लेकर पीलीभीत डीएम ने कार्रवाई की है. डीएम ने उनके खिलाफ पहले एफआईआर दर्ज कराई, फिर सरकारी सुविधाओं से वंचित रखने का भी आदेश दिया. डीएम के इस कार्रवाई से सपा महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल, सपा सरकार में खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री रहे हेमराज वर्मा समेत उनके भाइयों के टाह गांव के 3 एकड़ खेत में पराली जला दी गई. 3 दिन तक क्षेत्र के लेखपाल इस मामले को दबा कर रखे रहे, लेकिन उच्चाधिकारियों के लगातार दबाव पड़ने पर लेखपाल ने पूर्व राज्य मंत्री के बड़े भाई के नाम न्यूरिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई.


पूर्व राज्यमंत्री और छोटे भाई का नाम FIR से रखा गया बाहर

पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा व उनके बड़े भाई शांति स्वरूप और छोटे भाई के खेत में पराली जलाने को लेकर संबंधित क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा थाना न्यूरिया में मुकदमा दर्ज कराया गया. लेकिन कहा जा रहा है कि दर्ज मुकदमें में पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा और ब्लॉक प्रमुख अरुण वर्मा का नाम नहीं शामिल किया गया है.

सरकारी सुविधाओं से वंचित करने का दिया आदेश

पराली जलाने को लेकर डीएम ने पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा के बड़े भाई पर एफआईआर दर्ज कराने के बाद उन्हें सरकारी व्यवस्थाओं से भी वंचित रखने का आदेश दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम सदर अवनीश चंद्र मौर्या ने बताया कि पूर्व राज्य मंत्री और उनके भाई ब्लॉक प्रमुख को मुकदमे में इसलिए नहीं शामिल किया गया, क्योंकि वे खेती का काम नहीं देखते हैं. पराली जलाने पर पूर्व मंत्री के भाई को जो भी सरकारी सुविधाएं मिल रही हैं, उसे बंद किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.