पीलीभीत: जिले में पराली जलाने को लेकर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें कार्रवाई करते हुए पराली जलाने वाले किसान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. साथ ही उसके ऊपर जुर्माना भी लगाया गया है. इसके अलावा पराली प्रबंधन समिति के सचिव, लेखपाल और किसान सहायक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से किसानों में हड़कंप मचा हुआ है.
जिलाधिकारी की बड़ी कार्रवाई
जिले के थाना अमरिया क्षेत्र के गांव कटइया पंडरी में एक किसान रंजीत सिंह ने अपने खेत पर पराली जलाई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन की पराली प्रबंधन समिति के कंट्रोल रूम से सेटेलाइट के माध्यम से इस घटना को ट्रैक किया गया. जिसके आधार पर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए किसान रंजीत सिंह पर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए, साथ ही पराली जलाने पर जुर्माना भी लगाया. इतना ही नहीं जिलाधिकारी पुलकित खरे ने किसान के चरित्र एवं हैसियत प्रमाण पत्र को भी तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए ट्रैक्टर को भी सीज कर दिया और सभी सरकारी योजनाओं से वंचित करने का भी जारी कर किया.
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने पराली प्रबंधन समिति में ड्यूटी पर तैनात लेखपाल, सचिव और किसान सहायक को लापरवाही के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. जिलाधिकारी ने अमरिया तहसील के तहसीलदार व आमरिया के थाना अध्यक्ष को भी लिखित चेतावनी देते हुए बिरहनी चौकी इंचार्ज व बीट सिपाही के निलंबन को लेकर एसपी जयप्रकाश यादव को भी निलंबन की संस्तुति भेजी है.
पराली जलाने से रोकने के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम
बता दें कि पराली से होने वाले प्रदूषण को देखते हुए इसके रोकथाम को लेकर कलेक्ट्रेट के विकास भवन में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसके द्वारा पूरे जनपद में पराली जलाने पर सेटेलाइट के माध्यम से ट्रैक करने का सिस्टम लगाया गया है. जिससे कोई किसान पराली ना जला सके.
पराली ना जलाने को लेकर प्रशासन को लगातार मुस्तैद किया गया है. बीती रात सेटेलाइट के माध्यम से पता चला कि किसान रंजीत सिंह के खेत पर पराली जलाई गई. जिसमें किसान पर तत्काल प्रभाव से एफआईआर के आदेश साथी जुर्माना लगाया गया है. पराली प्रबंधन समिति में ड्यूटी पर तैनात लेखपाल, सचिव और किसान सहायक को निलंबित किया गया है.
- पुलकित खरे, जिलाधिकारी