पीलीभीत: प्रेमिका की ओर से दर्ज कराए गए दुष्कर्म के मुकदमे से बचने के लिए युवक ने पहले पत्नी से दहेज की मांग की. इसके बाद पत्नी को पीटकर घर से निकाल दिया. इसके बाद खुद प्रेमिका को घर बुलाकर पति पत्नी की तरह रहना शुरू कर दिया. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद के ग्राम महुआ का है. यहां की रहने वाली काजल ने गजरौला थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी 12 मई 2022 को माधोटांडा थाना क्षेत्र के संडई निवासी अजीत कुमार से हुई थी. शादी में लगभग 11 लाख रुपये खर्च हुए थे. फिर भी ससुराल वाले दहेज का ताना देकर परेशान करते थे. इसी दौरान अजीत एक दुष्कर्म के मामले में जेल चला गया. तब जाकर सही बात पता चली कि अजीत पहले से एक युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था.
रिलेशनशिप के बारे में जानते हुए भी अजीत और उसके घर वालों ने दहेज के लालच में धोखाधड़ी करके शादी की. शादी से नाराज अजीत की प्रेमिका ने दुष्कर्म समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. इसी मामले में अजीत को जेल हुई. इसके बाद 28 फरवरी 2023 की शाम करीब चार बजे काजल को ससुरालियों ने पीटकर घर से निकाल दिया. साथ ही उसका सारा सामान, जेवर छीन लिया. धमकी दी कि अगर कार लिए बिना घर आई तो जान से मार देंगे.
इस बीच अजीत ने दुष्कर्म के मुकदमे में समझौता करने के लिए प्रेमिका को सात रुपए दिए. फैसले में तय हुआ कि प्रेमिका पत्नी बनकर अजीत के साथ रहेगी. ऐसा करने पर सात लाख रुपए अजीत को मिल जाएंगे. यदि पत्नी नहीं बनाया तो ये रुपए नहीं मिलेंगे. रुपए के लालच में अजीत ने काजल को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करके मारपीट कर भगा दिया. कहा कि तुम व प्रेमिका एक साथ मेरे घर पर रहना चाहो तो रह सकती हो. प्रेमिका अजीत के साथ 17 अप्रैल 2023 से पत्नी के रूप में रह रही है. मामले में एसपी के आदेश पर आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.