ETV Bharat / state

प्राचीन मंदिर जाने वाली सड़क निर्माण के लिए धरने पर बैठे लोग, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप - प्राचीन यशवंतरी मंदिर

पीलीभीत के प्राचीन मंदिर जाने वाली सड़क का निर्माण न होने पर स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए. लोगों के मांग है कि नवरात्री से पहले मंदिर की जर्जर सड़क को बनवाया जाए. मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ ने लोगों को आश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म करवाया.

धरना प्रदर्शन करते लोग
धरना प्रदर्शन करते लोग
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 6:42 PM IST

धरना प्रदर्शन करते लोग

पीलीभीत: जिले के प्राचीन यशवंतरी मंदिर को जाने वाले रास्ते का निर्माण नवरात्र से पहले कराने की मांग को लेकर तमाम शहर वासी धरने पर बैठे गए. धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि इस संबंध में कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र के जरिए अवगत कराया गया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई मजबूरन उन्हें धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

दरअसल, शहर के देशनगर मठिया चौराहे पर बुधवार को सैकड़ों की तादाद में लोग सड़क पर ही धरना प्रदर्शन करने बैठ गए. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि शहर के प्राचीन यशवंतरी मंदिर को जाने वाला रास्ता लंबे समय से जर्जर है. जर्जर सड़क के कारण लोग अक्सर यहां सड़क हादसे का शिकार होते है. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. नवरात्र में एक तरफ जहां सरकार शक्तिपीठों को जाने वाले रास्तों को दुरुस्त कराने की बात कर रही है. वहीं, पीलीभीत जिला प्रशासन ने अब तक इस सड़क को बनवाने का काम शुरू नहीं कराया है.

धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी जगन्नाथ ने बताया कि उन्होंने अपने साथियों की मदद से कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से सड़क बनवाने की गुहार लगाई. लेकिन, सड़क बनवाने का काम शुरू नहीं हुआ. ऐसे में वह तमाम लोगों के साथ धरने पर बैठे हैं और धरना प्रदर्शन तब तक जारी रखेंगे जब तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो जाता. धरना प्रदर्शन किए जाने की सूचना मिलने के बाद पीलीभीत के सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार व सीओ सतीश सतीश शुक्ला मौके पर पहुंचे. सिटी मजिस्ट्रेट ने प्रदर्शनकारियों को सड़क बनवाने का आश्वासन दिया और धरना प्रदर्शन खत्म करवाया.

यह भी पढ़ें:Lucknow university के सुभाष छात्रावास के छात्र को प्रॉक्टोरियल टीम ने जड़े थप्पड़, रात में छात्रों ने की यह हरकत

धरना प्रदर्शन करते लोग

पीलीभीत: जिले के प्राचीन यशवंतरी मंदिर को जाने वाले रास्ते का निर्माण नवरात्र से पहले कराने की मांग को लेकर तमाम शहर वासी धरने पर बैठे गए. धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि इस संबंध में कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र के जरिए अवगत कराया गया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई मजबूरन उन्हें धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

दरअसल, शहर के देशनगर मठिया चौराहे पर बुधवार को सैकड़ों की तादाद में लोग सड़क पर ही धरना प्रदर्शन करने बैठ गए. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि शहर के प्राचीन यशवंतरी मंदिर को जाने वाला रास्ता लंबे समय से जर्जर है. जर्जर सड़क के कारण लोग अक्सर यहां सड़क हादसे का शिकार होते है. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. नवरात्र में एक तरफ जहां सरकार शक्तिपीठों को जाने वाले रास्तों को दुरुस्त कराने की बात कर रही है. वहीं, पीलीभीत जिला प्रशासन ने अब तक इस सड़क को बनवाने का काम शुरू नहीं कराया है.

धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी जगन्नाथ ने बताया कि उन्होंने अपने साथियों की मदद से कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से सड़क बनवाने की गुहार लगाई. लेकिन, सड़क बनवाने का काम शुरू नहीं हुआ. ऐसे में वह तमाम लोगों के साथ धरने पर बैठे हैं और धरना प्रदर्शन तब तक जारी रखेंगे जब तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो जाता. धरना प्रदर्शन किए जाने की सूचना मिलने के बाद पीलीभीत के सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार व सीओ सतीश सतीश शुक्ला मौके पर पहुंचे. सिटी मजिस्ट्रेट ने प्रदर्शनकारियों को सड़क बनवाने का आश्वासन दिया और धरना प्रदर्शन खत्म करवाया.

यह भी पढ़ें:Lucknow university के सुभाष छात्रावास के छात्र को प्रॉक्टोरियल टीम ने जड़े थप्पड़, रात में छात्रों ने की यह हरकत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.