ETV Bharat / state

ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर पर मारा छापा, नशीली दवाइयों के साथ एक गिरफ्तार - मेडिकल स्टोर पर मारा छापा

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में ड्रग इंस्पेक्टर ने एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा. इस दौरान एक अभियुक्त को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया.

One accused arrested with drugs in pilibhit
नशीली दवाओं के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार.
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 6:28 AM IST

पीलीभीत: जिले में मेडिकल स्टोर पर खुलेआम नशीली दवाइयां बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी. शिकायत मिलने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने टीम के साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक अभियुक्त को नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

25 हजार की नशीली दवाइयां बरामद

पूरनपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामलीला मैदान के समीप एक मेडिकल स्टोर पर औषधि निरीक्षक बबीता रानी ने टीम के साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान मेडिकल से ₹25000 की कीमत की नशीली दवाइयां बरामद की गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने मेडिकल संचालक इकबाल हुसैन को नशीली दवाइयों के साथ हिरासत में ले लिया.

साल भर से बिना लाइसेंस के चल रहा था मेडिकल
छापेमारी के दौरान जब मेडिकल के कागजात चेक किए गए तो पाया गया कि लाइसेंस साल भर पहले ही एक्सपायर हो चुका है. वहीं औषधि विभाग इस पूरे मामले से बेखबर रहा. बिना औषधि विभाग के जानकारी के यह मेडिकल 1 साल से चलता आ रहा है. ऐसे में औषधि विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़ा होता है. मामले पर जानकारी देते हुए पीलीभीत की औषधि निरीक्षक बबीता रानी ने बताया कि मेडिकल स्टोर से नशीली दवाइयां मिली हैं. आरोपी पर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें - पीलीभीत में ब्लॉक पर सरकारी सेवाएं दे रहे दो प्राइवेट कर्मचारियों पर FIR दर्ज

पीलीभीत: जिले में मेडिकल स्टोर पर खुलेआम नशीली दवाइयां बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी. शिकायत मिलने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने टीम के साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक अभियुक्त को नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

25 हजार की नशीली दवाइयां बरामद

पूरनपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामलीला मैदान के समीप एक मेडिकल स्टोर पर औषधि निरीक्षक बबीता रानी ने टीम के साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान मेडिकल से ₹25000 की कीमत की नशीली दवाइयां बरामद की गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने मेडिकल संचालक इकबाल हुसैन को नशीली दवाइयों के साथ हिरासत में ले लिया.

साल भर से बिना लाइसेंस के चल रहा था मेडिकल
छापेमारी के दौरान जब मेडिकल के कागजात चेक किए गए तो पाया गया कि लाइसेंस साल भर पहले ही एक्सपायर हो चुका है. वहीं औषधि विभाग इस पूरे मामले से बेखबर रहा. बिना औषधि विभाग के जानकारी के यह मेडिकल 1 साल से चलता आ रहा है. ऐसे में औषधि विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़ा होता है. मामले पर जानकारी देते हुए पीलीभीत की औषधि निरीक्षक बबीता रानी ने बताया कि मेडिकल स्टोर से नशीली दवाइयां मिली हैं. आरोपी पर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें - पीलीभीत में ब्लॉक पर सरकारी सेवाएं दे रहे दो प्राइवेट कर्मचारियों पर FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.