पीलीभीत: जिले में आटा चक्की का पत्थर टूटने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई, वहीं तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को बरेली हायर सेंटर रेफर किया है.
आटा चक्की फटने से वृद्ध महिला की मौत
मामला जिले के नामचीन गुरु नानक मशीनरी सेंटर का है. यहां पर दैनिक भत्ता पर लोग मजदूरी करते हैं. शनिवार को मालिक के कहने पर थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के मंडी गेट के सामने स्थित गोदाम में नई चक्की का ट्रायल लिया जा रहा था. ट्रायल के बीच चक्की का पत्थर टूटने से एक वृद्ध महिला सहित तीन मजदूर चपेट में आ गए. इसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
हायर सेंटर किया गया रेफर
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. एक युवक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया गया है. फिलहाल मामले में वृद्धा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. घटना के बाद फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है.
इसे भी पढ़ें:- पीलीभीत: संदिग्ध परिस्थितियों में शौचालय में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
एक वृद्ध महिला मृत अवस्था में आई, तो वहीं तीन लोग घायल अवस्था में आए थे. घायलों में से एक की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया गया है. बाकी घायलों का इलाज चल रहा है.
-जगदीश प्रसाद, चिकित्सक