पीलीभीत: भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता और जिले से सांसद वरुण गांधी के कार्यालय प्रभारी पर मारपीट करने का आरोप है. मीना देवी ने आरोप लगाते हुए थाना न्यूरिया में मुकदमा दर्ज कराया.
मीना देवी का आरोप है कि सांसद कार्यालय प्रभारी दीपक पांडे ने अपने लोगों के साथ मिलकर जबरन मेरी जमीन से रास्ता निकालने की कोशिश की. इसका विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट और गाली गलौज भी की.
महिला का कहना है कि मारपीट के दौरान सिर में चोट भी आई, लेकिन पुलिस सहायता नहीं कर रही है. इस संबंध में वरुण गांधी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कार्यालय प्रभारी दीपक पांडे ने अपना इस्तीफे का पत्र दिया है. इसे हमारी तरफ से स्वीकार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें: फिलहाल सीएए पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, चार सप्ताह बाद होगी सुनवाई