पीलीभीत: जिले में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ने से जनपद में कंटेनमेंट जोन की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वर्तमान में जनपद में कंटेनमेंट जोन की संख्या 39 पहुंच चुकी है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 101 है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 54 है.
कोविड-19 अस्पताल में भर्ती हैं सभी कोरोना संक्रमित
बीते दिनों एक साथ 11 कोरोना वायरस संक्रमितों के केस सामने आने पर सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इनके निवास स्थान को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए चारों तरफ से सील कर दिया गया है. बीती शाम बीसलपुर के मायरा सुमन, पूरनपुर के सुख दासपुर और बिलसंडा के इलाबास गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया गया.
बुधवार तक मात्र 31 थे कंटेनमेंट जोन
बुधवार तक मात्र 31 कंटेनमेंट जोन थे. इसके बाद कोरोना वायरस अपना पांव पसारते हुए पीलीभीत शहर पहुंचा, जिसमें शहर का मोहल्ला फीलखाना समेत कई मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन मनाया गया. इसके साथ ही अमरिया के सखोला, ललौलीखेड़ा ब्लॉक के रूपपुर कमलू, गजरौला कस्बा और बरखेड़ा कस्बे का वार्ड नंबर तीन और पिपरिया और दियोहना पट्टी गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. फिलहाल कंटेंटमेंट जोनों की संख्या जनपद में 39 हो चुकी है. स्वास्थ्य टीम इन इलाकों को लगातार सैनिटाइज कर रही है.
सभी कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह से किया गया सील
मामले की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि नए केस मिलने के बाद जनपद में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ा दी गई है. वर्तमान में जनपद पीलीभीत में कंटेनमेंट जोन की संख्या 39 हो चुकी है. सभी कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील किया गया है, जिसके अंदर स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों का रेंडम सैंपल ले रही हैं और नगर पालिका द्वारा सैनिटाइज कराया जा रहा है.