ETV Bharat / state

भांजे के हत्या आरोपी मामा की मानसिक चिकित्सालय में मौत, साथी कैदी पर किया था चाकू से हमला

author img

By

Published : Mar 28, 2023, 12:00 PM IST

पीलीभीत में अपने ही भांजे की हत्या में जेल में बंद युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बरखेड़ा थाना अध्यक्ष ने बताया कि परिजन वाराणसी में युवक का अंतिम संस्कार करेंगे.

भांजे के
भांजे के

पीलीभीत: गजरौला थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही डेढ़ वर्षीय भांजे की 19 नवंबर को हत्या कर दी थी. इस मामले में परिजनों ने उसके मामा के ही खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. यहां सोमवार को वाराणसी मानसिक चिकित्सालय में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भूडा सेमनगर गांव निवासी वेद प्रकाश के डेढ़ वर्षीय पुत्र विशाल की उसके ही मामा प्रदीप उर्फ टीकाराम ने 19 नवंबर को दिनदहाड़े हत्या कर दी थी. इस मामले में वेदप्रकाश ने अपने ही साले के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था. पुलिस ने इस पूरे मामले में हत्या आरोपी प्रदीप उर्फ टीकाराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अपने भांजे की हत्या के मामले में जेल में बंद प्रदीप ने पिछले दिनों जिला कारागार में अपने साथी बंदी पर सब्जी काटते समय चाकू से हमला कर दिया था. घटना के बाद परिवार के लोगों ने उसकी मानसिक हालत ठीक न होने के बाद जेल प्रशासन को बताई थी. जेल प्रशासन ने हत्या आरोपी को इलाज के लिए वाराणसी मानसिक चिकित्सालय रेफर कर दिया था. जहां हत्यारोपी प्रदीप का इलाज चल रहा था. सोमवार की देर रात इलाज के दौरान अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई. युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बरखेड़ा थाना अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह ने बताया कि बंदी की मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम वाराणसी में ही कराया जाएगा. युवक की मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है.

यह भी पढ़ें- आगरा पुलिस और बदमाशों के बीच हुईं 2 मुठभेड़, 5 बदमाश गिरफ्तार

पीलीभीत: गजरौला थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही डेढ़ वर्षीय भांजे की 19 नवंबर को हत्या कर दी थी. इस मामले में परिजनों ने उसके मामा के ही खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. यहां सोमवार को वाराणसी मानसिक चिकित्सालय में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भूडा सेमनगर गांव निवासी वेद प्रकाश के डेढ़ वर्षीय पुत्र विशाल की उसके ही मामा प्रदीप उर्फ टीकाराम ने 19 नवंबर को दिनदहाड़े हत्या कर दी थी. इस मामले में वेदप्रकाश ने अपने ही साले के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था. पुलिस ने इस पूरे मामले में हत्या आरोपी प्रदीप उर्फ टीकाराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अपने भांजे की हत्या के मामले में जेल में बंद प्रदीप ने पिछले दिनों जिला कारागार में अपने साथी बंदी पर सब्जी काटते समय चाकू से हमला कर दिया था. घटना के बाद परिवार के लोगों ने उसकी मानसिक हालत ठीक न होने के बाद जेल प्रशासन को बताई थी. जेल प्रशासन ने हत्या आरोपी को इलाज के लिए वाराणसी मानसिक चिकित्सालय रेफर कर दिया था. जहां हत्यारोपी प्रदीप का इलाज चल रहा था. सोमवार की देर रात इलाज के दौरान अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई. युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बरखेड़ा थाना अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह ने बताया कि बंदी की मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम वाराणसी में ही कराया जाएगा. युवक की मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है.

यह भी पढ़ें- आगरा पुलिस और बदमाशों के बीच हुईं 2 मुठभेड़, 5 बदमाश गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.