ETV Bharat / state

युवाओं पर लाठीचार्ज के बाद सांसद वरुण गांधी का फूटा गुस्सा, अपनी ही सरकार पर साधा निशाना - latest news of up

राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज के बाद पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर अपनी ही सरकार से सवाल पूछा है. इससे पहले भी वरुण गांधी अपनी सरकार के खिलाफ बगावती सुर दिखा चुके हैं.

सांसद वरुण गांधी.
सांसद वरुण गांधी.
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 12:04 PM IST

पीलीभीतः जिले से भाजपा सांसद वरुण गांधी एक बार फिर अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावती सुर दिखाए हैं. लखनऊ में शनिवार को शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाल रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने पर वरुण गांधी ने ट्वीट कर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.

  • ये बच्चे भी मां भारती के लाल हैं, इनकी बात मानना तो दूर, कोई सुनने को तैयार नहीं है। इस पर भी इनके ऊपर ये बर्बर लाठीचार्ज।

    अपने दिल पर हाथ रखकर सोचिए क्या ये आपके बच्चे होते तो इनके साथ यही व्यवहार होता??

    आपके पास रिक्तियां भी हैं और योग्य अभ्यर्थी भी, तो भर्तियां क्यों नहीं?? pic.twitter.com/6F67ZDJgzW

    — Varun Gandhi (@varungandhi80) December 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लाठीचार्ज का वीडियो ट्वीट करते हुए सांसद वरुण गांधी ने लिखा है 'यह बच्चे भी मां भारती के लाल हैं. इनकी बात मानना तो दूर कोई सुनने को तैयार नहीं है. इस पर भी इनके ऊपर यह बर्बर लाठीचार्ज. सांसद वरुण गांधी ने लिखा है कि 'अपने दिल पर हाथ रख कर सोचिए क्या यह आपके बच्चे होते,तो इनके साथ यही व्यवहार होता. आपके पास रिक्तियां भी हैं, और योग अभ्यार्थी भी, तो भर्तियां क्यों नहीं?'

बीजेपी सांसद वरुण गांधी के बागी तेवर बीते कुछ दिनों से देखने को मिल रहे हैं. पहले किसानों के समर्थन में सांसद वरुण गांधी ने कृषि नीति में संशोधन की मांग की. इसके बाद लखीमपुर में हुई घटना को लेकर भी सांसद वरुण गांधी ने सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानून को वापस लिए जाने के बाद सांसद वरुण गांधी ने एमएसपी की गारंटी देने की मांग की. अब सांसद वरुण गांधी ने लाठीचार्ज को लेकर एक बार फिर अपनी सरकार पर ही हमला बोला है. ऐसे में कहीं न कहीं वरुण गांधी के ट्वीट बम बीजेपी के लिए मुसीबत साबित होते जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ में शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में हुई 69,000 शिक्षक भर्ती में 22,000 अतिरिक्त पद जोड़ने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को लखनऊ बीजेपी दफ्तर का घेराव किया था. इस दौरान अभ्यर्थी भाजपा कार्यालय के बाहर सड़क पर बैठने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

पीलीभीतः जिले से भाजपा सांसद वरुण गांधी एक बार फिर अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावती सुर दिखाए हैं. लखनऊ में शनिवार को शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाल रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने पर वरुण गांधी ने ट्वीट कर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.

  • ये बच्चे भी मां भारती के लाल हैं, इनकी बात मानना तो दूर, कोई सुनने को तैयार नहीं है। इस पर भी इनके ऊपर ये बर्बर लाठीचार्ज।

    अपने दिल पर हाथ रखकर सोचिए क्या ये आपके बच्चे होते तो इनके साथ यही व्यवहार होता??

    आपके पास रिक्तियां भी हैं और योग्य अभ्यर्थी भी, तो भर्तियां क्यों नहीं?? pic.twitter.com/6F67ZDJgzW

    — Varun Gandhi (@varungandhi80) December 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लाठीचार्ज का वीडियो ट्वीट करते हुए सांसद वरुण गांधी ने लिखा है 'यह बच्चे भी मां भारती के लाल हैं. इनकी बात मानना तो दूर कोई सुनने को तैयार नहीं है. इस पर भी इनके ऊपर यह बर्बर लाठीचार्ज. सांसद वरुण गांधी ने लिखा है कि 'अपने दिल पर हाथ रख कर सोचिए क्या यह आपके बच्चे होते,तो इनके साथ यही व्यवहार होता. आपके पास रिक्तियां भी हैं, और योग अभ्यार्थी भी, तो भर्तियां क्यों नहीं?'

बीजेपी सांसद वरुण गांधी के बागी तेवर बीते कुछ दिनों से देखने को मिल रहे हैं. पहले किसानों के समर्थन में सांसद वरुण गांधी ने कृषि नीति में संशोधन की मांग की. इसके बाद लखीमपुर में हुई घटना को लेकर भी सांसद वरुण गांधी ने सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानून को वापस लिए जाने के बाद सांसद वरुण गांधी ने एमएसपी की गारंटी देने की मांग की. अब सांसद वरुण गांधी ने लाठीचार्ज को लेकर एक बार फिर अपनी सरकार पर ही हमला बोला है. ऐसे में कहीं न कहीं वरुण गांधी के ट्वीट बम बीजेपी के लिए मुसीबत साबित होते जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ में शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में हुई 69,000 शिक्षक भर्ती में 22,000 अतिरिक्त पद जोड़ने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को लखनऊ बीजेपी दफ्तर का घेराव किया था. इस दौरान अभ्यर्थी भाजपा कार्यालय के बाहर सड़क पर बैठने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.