पीलीभीत: जिले में बालिका संवाद कार्यक्रम के जरिए शहर विधायक ने छात्राओं के वोट बैंक को साधने की कवायद शुरू की है. इस कार्यक्रम के तहत समाज के हर वर्ग की बालिकाओं से संवाद (Girls Dialogue Program) स्थापित कर उनके भविष्य को लेकर मार्गदर्शन शहर विधायक की उपस्थिति में तमाम विभागों में सेवाएं दे रहीं महिलाओं ने किया.
रविवार को शहर के निजी बारात घर में आयोजित हुए बालिका संवाद कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि यह कार्यक्रम मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में रखा गया था, जिसमें बहुत बड़ी संख्या में मुस्लिम छात्राओं ने शिरकत की. कार्यक्रम में 18 वर्ष की उम्र पार कर चुकीं छात्राओं से जहां शहर विधायक ने संवाद स्थापित किया तो भविष्य को लेकर चिंतित छात्राओं को भी एक्सपर्ट ने मार्गदर्शन किया. वह कौन से ट्रेड में जाने के लिए किन-किन परीक्षाओं का सहारा ले सकती हैं.
जब छात्राओं से इस बाबत सवाल किया गया तो उनका कहना था कि इस कार्यक्रम ने दिल को छू लिया है. उन्होंने इससे पहले ऐसे कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया. जिलेभर की छात्राएं बहुत उत्साह के साथ इस प्रोग्राम में शामिल हुईं. उनको पढ़ाई के साथ-साथ बेहतर समाजिक टिप्स भी मिले. विधायक संजय सिंह गंगवार, डीएम पुलकित खरे ने पत्नी डॉक्टर प्रसूति के साथ शिरकत की. वहीं, कार्यक्रम के दौरान जिले की प्रथम महिला जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. दलजीत कौर भी शामिल हुईं.
सदर विधायक संजय सिंह गंगवार का कहना था कि मुस्लिम बहुल इलाके में इस प्रोग्राम कराने का मकसद सबका साथ सबका विकास है. मेरे लिए सभी बहने हैं. चाहे वो हिंदू हो या मुस्लिम. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार बेटियों के लिए काम कर रही है और इसी तरह काम करती रहेगी. अब बेटियां सुरक्षित हैं और आगे बढ़ने के लिए उनके रास्ते खुले हैं. इस अवसर पर जिले की 11 बेटियों को सम्मानित भी किया जो किसी ना किसी क्षेत्र से जिले का नाम रोशन करके आई थी.