ETV Bharat / state

गैर समुदाय में शादी करने से होता है शारीरिक विकास: बीजेपी विधायक - mla ram saran verma

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बीसलपुर से बीजेपी विधायक ने कहा कि अनुच्छेद (35A) हटने के बाद से पूरे भारतवर्ष में एकता की झलक देखने को मिलेगी. इस दौरान बीजेपी विधायक ने एक विवादित बयान दे दिया, जिसको लेकर सियासत गरम हो गई है.

विधायक राम शरण वर्मा.
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 8:21 PM IST

पीलीभीत: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A हटने के बाद वहां की लड़कियों से शादी पर आ रही प्रतिक्रियाओं के बीच जनपद के एक विधायक ने शर्मनाक बयान दिया है. विधायक राम शरण वर्मा ने कहा कि गैर समुदाय में शादी करने से शारीरिक और मानसिक विकास होता है.

विधायक राम शरण वर्मा ने 35(A) पर दिया विवादित बयान.
  • अनुच्छेद (35A) कश्मीर और शेष भारत के मध्य एक बहुत चौड़ी खाई थी.
  • अनुच्छेद (35A) हटने के बाद से पूरे भारतवर्ष में एकता और अखण्डता झलकती हुई दिखाई देगी.
  • अनुच्छेद 370 और (35A) हटने से कश्मीर के लोग पूरे भारत में रह सकेंगे और भारत के लोग कश्मीर में जाकर रह सकेंगे.

यह बिल जम्मू-कश्मीर के भविष्य के लिए बहुत अच्छा है. अंतर समुदाय और अंतर जातीय विवाह करने से लड़के-लड़की में शारीरिक विकास और मानसिक विकास दोनों होता है.
राम शरण वर्मा, विधायक, बीसलपुर

पीलीभीत: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A हटने के बाद वहां की लड़कियों से शादी पर आ रही प्रतिक्रियाओं के बीच जनपद के एक विधायक ने शर्मनाक बयान दिया है. विधायक राम शरण वर्मा ने कहा कि गैर समुदाय में शादी करने से शारीरिक और मानसिक विकास होता है.

विधायक राम शरण वर्मा ने 35(A) पर दिया विवादित बयान.
  • अनुच्छेद (35A) कश्मीर और शेष भारत के मध्य एक बहुत चौड़ी खाई थी.
  • अनुच्छेद (35A) हटने के बाद से पूरे भारतवर्ष में एकता और अखण्डता झलकती हुई दिखाई देगी.
  • अनुच्छेद 370 और (35A) हटने से कश्मीर के लोग पूरे भारत में रह सकेंगे और भारत के लोग कश्मीर में जाकर रह सकेंगे.

यह बिल जम्मू-कश्मीर के भविष्य के लिए बहुत अच्छा है. अंतर समुदाय और अंतर जातीय विवाह करने से लड़के-लड़की में शारीरिक विकास और मानसिक विकास दोनों होता है.
राम शरण वर्मा, विधायक, बीसलपुर

Intro:जम्मू कश्मीर में अनुछेद 376 ओर 35A हटने के बाद पूरे देश से जम्मू कश्मीर में जमीन खरीदने ओर जम्मू कश्मीर की लड़कियों से शादी पर आ रही प्रतिक्रियाओं पर पीलीभीत के बीसलपुर विधायक राम शरण वर्मा ने शर्मनाक बयान दिया, विधायक ने शर्मनाक ने बयान देते हुए कहा कि गैर समुदाय में में शादी करने से शारिरिक ओर मानसिक विकास होता है


Body:राज्यसभा में जम्मू कश्मीर का अनुछेद 376 ओर 35 A बील पारित होने से पूरे देश से लगातार खुशियां मनाई जा रही, इस बिल के समर्थन में कई पार्टी उतरी तो कई पार्टिया इसके विरोध में ही उतर आई, इस बिल को लेकर कई राज्यों से भी लग अलग प्रतिक्रिया देखने को मिली, अलग अलग राज्यों से जम्मू कश्मीर की लड़कियों के प्रति आ रही प्रतिक्रिया पर पीलीभीत के बीसलपुर विधायक ने शर्मनाक बयान दे डाला

पीलीभीत के बीसलपुर विधायक राम शरण वर्मा पर स्टीट का नशा इस कदर था कि विधायक राम शरण वर्मा ने पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर के कार्यालय में ही बैठकर जम्मू कश्मीर मुद्दे पर जम्मू कश्मीर की लड़कियों पर आ रही शर्मनाक प्रतिक्रियाओं पर अपना शर्मनाक बयान दे डाला, विधायक राम सरन वर्मा ने बयान देते हुए कहा कि अंतर समुदाय ओर अंतर जातीय विबाह करने से तो लड़के लड़कियों में शारीरिक विकास अच्छा होता है, इतना ही नही, कहा कि गैर समुदाय में शादी करने से दोनो लोगों का मानसिक विकास भी होता है, और इस तरह से जरूर शादी करनी चाहिए




Conclusion:बीसलपुर विधायक राम सरन वर्मा ने बयान देते हुए कहा कि यह बिल जम्मू कश्मीर के भविष्य के लिए बहुत अच्छा है, ओर अंतर समुदाय, ओर अंतर जातीय विवाह करने से लड़के लड़कीं में शारीरिक विकास और मानसिक विकास दोनो होते हैं, इसलिए इस तरह की शादी हमेशा होती रहनी चाहिए।

बाइट- बीसलपुर विधायक राम सरन वर्मा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.