पीलीभीत: जिले के अपने एक दिवसीय दौरे पर राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख पहुंचे. जब मीडिया ने उनसे कानपुर की घटना पर सवाल किया तो उन्होंने सवालों को घुमाते हुए कहा कि राजकीय बाल संरक्षण गृह के मामले में अभी हमें कोई जानकारी नहीं है. वहीं विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष का काम तो सिर्फ विरोध करना है.
'कानपुर की घटना पर नहीं है जानकारी'
आपको बता दें कि कानपुर के राजकीय बाल संरक्षण गृह में 7 लड़कियां गर्भवती मिली थीं. साथ ही 57 लड़कियों में कोरोना वायरस की पुष्टि भी हुई थी. जिसके बाद से विपक्ष लगातार सरकार पर कई तरह के आरोप लगा रहा है. वहीं जब सोमवार को पीलीभीत दौरे पर पहुंचे जल शक्ति मंत्री बलदेव सिंह औलख से इस मामले पर बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें इस मामले में जानकारी नहीं है
सरकार की गिनाई उपलब्धियां
राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख अपने एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत आए थे, जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. जब मीडिया ने उनसे कानपुर में राजकीय बाल संरक्षण गृह के मामले में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. वहीं विपक्ष निशाना साधते हुए बोले कि उनका काम सिर्फ सरकार का विरोध करना है लेकिन विपक्ष विरोध भी नहीं कर पा रहा है विपक्ष को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष से ट्यूशन लेने की जरूरत है, पहले ट्यूशन लें, फिर विरोध करें.