पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां बर्थडे पार्टी के दौरान गोली चलने से युवक की मौत हो गई. बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कर्रखेड़ा में बर्थडे पार्टी में मामूली कहासुनी में अरुण नाम के युवक ने शिवेंद्र गौतम नाम के युवक पर तमंचे से फायर कर दिया, जिसके बाद आनन-फानन में घायल अवस्था में शिवेंद्र को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.
कोतवाली प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कर्रखेड़ा में शुक्रवार को एक ग्रामीण के घर बच्चे की बर्थडे पार्टी मनाई जा रही थी. इस पार्टी में गांव के शिवदयाल का पुत्र शिवेंद्र गौतम भी मौजूद था. जहां उसका गांव के ही युवक अरुण से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद शिवेंद्र गौतम जैसे ही बर्थडे पार्टी से बाहर निकला. वैसे ही अरुण ने तमंचे से शिवेंद्र के ऊपर फायर कर दिया. जहां गोली शिवेंद्र के सीने में जा लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा. घटना की जानकारी से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस से तत्काल घायल शिवेंद्र गौतम को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी से शिवेंद्र के घर कोहराम मच गया.
कोतवाली प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.
इसे भी पढे़ं- बच्चा चोर के शक में गोली मारकर की मजदूर की हत्या, दो अभियुक्त गिरफ्तार