पीलीभीत: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी कहे जाने वाले मेजर आशीष चतुर्वेदी दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे. यहां उन्होंने कई लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. ईटीवी भारत खास बातचीत में उन्होंने भाजपा के खिलाफ जमकर मोर्चा खोला. उन्होंने कहा कि अगले साल विधानसभा चुनाव में बीजेपी को किसान सबक सिखाएंगे.
उन्होंने सपा और प्रसपा के गठबंधन को लेकर कहा कि दोनों ही दलों के नेता आपस में बातचीत कर रहे हैं. बातचीत का नतीजा भी काफी सकारात्मक नजर आ रहा है. उम्मीद है कि आगामी विधानसभा चुनाव तक दोनों दल एक साथ नजर आएंगे. सदस्यता अभियान को लेकर मेजर आशीष ने बताया कि दूसरे दलों को छोड़कर लोग लगातार समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. निश्चित ही 2022 में समाजवादी पार्टी अपनी सरकार बनाने का काम करेगी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों एक निजी चैनल पर हुए इंटरव्यू के दौरान सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को अब्बा जान कहकर संबोधित किया था. इस बात को लेकर मेजर आशीष ने कहा कि वैसे तो भाजपाइयों के लिए यह करना मुश्किल होगा लेकिन फिर भी भाजपा के लोगों को अपनी भाषा शैली पर संयम रखना चाहिए, चाहे वह किसी भी पद पर हों.
उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों को लुभाने की कवायद को लेकर मेजर आशीष चतुर्वेदी ने कहा कि ब्राह्मण एक बुद्धिजीवी वर्ग से आते हैं. शैक्षणिक संस्थान हो या फिर कोई राजनीतिक पार्टी, ब्राह्मण अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं. प्रवक्ता के रूप में कई टीवी चैनलों पर ब्राह्मणों को स्थान दिया जाता है. ऐसे में हर पार्टी ब्राह्मणों को लुभाने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन ब्राह्मण सिर्फ सपा के साथ हैं.
ये भी पढ़ें- BJP में शामिल हुए रीता जोशी का घर जलाने के आरोपी जितेंद्र सिंह बबलू को पार्टी ने निकाला
किसान आंदोलन पर मेजर आशीष चतुर्वेदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सबसे पहले किसानों की आवाज उठाने का काम किया था. पार्टी ने उनके हित में हर विधानसभा और जिले में धरना प्रदर्शन किया. वर्तमान सरकार की नीतियों से किसान वर्ग काफी परेशान है आर्थिक परेशानियों के साथ-साथ अब किसानों को तमाम अन्य परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लंबे समय से चल रहा किसान आंदोलन निश्चित ही भाजपा को काफी नुकसान पहुंचाने का काम करेगा. उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में से आधे से अधिक ग्रामीण विधानसभा में हैं. ऐसे में निश्चित ही किसानों का रुख भाजपा को भारी पड़ सकता हैं.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबियों की गिनती में शुमार किए जाने वाले मेजर आशीष चतुर्वेदी ने बीते विधानसभा उपचुनाव के बाद सुर्खियां बटोरी थीं. मेजर आशीष चतुर्वेदी को अखिलेश यादव ने अपने छोटे भाई की पत्नी अपर्णा यादव की सीट पर विधानसभा का उपचुनाव लड़ाया था. हालांकि इस चुनाव में मेजर आशीष को हार का सामना करना पड़ा था. इस चुनाव को लड़ने के बाद मेजर आशीष लगातार सपा की राजनीति में सक्रिय भागीदारी निभाते आ रहे हैं.