ETV Bharat / state

पीलीभीत में लेखपाल ने पेशकार पर किया हमला, जानें क्या रही वजह

बीसलपुर तहसील कार्यालय में लेखपाल ने पेशकार के चेहरे पर सूजे से हमला कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पीलीभीत में लेखपाल ने पेशकार पर किया हमला, जानें क्या रही वजह
पीलीभीत में लेखपाल ने पेशकार पर किया हमला, जानें क्या रही वजह
author img

By

Published : May 3, 2022, 7:28 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 6:01 PM IST

पीलीभीत: जिले की बीसलपुर तहसील कार्यालय में पेशकार ने लेखपाल के चहरे पर सूजे से हमला कर दिया. पेशकार की तहरीर पर लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. तहसील कार्यालय में कार्यरत पेशकार ने लेखपाल को एक पत्रावली में बयान दर्ज करने के लिए कार्यालय बुलाया था. जब पेशकार ने लेखपाल से बयान दर्ज कराने को कहा तो वह इससे नाराज हो गई. पास में मेज पर रखे फाइल सिलने वाले सूजे से पेशकार के चहरे पर हमला कर दिया.

तहसील कार्यालय में तैनात पेशकार नवल किशोर गंगवार ने आरोप लगाया कि वह अपने कार्यालय में सरकारी कार्य कर रहे थे. इसी दौरान लेखपाल ज्योति मेहरा को एक पत्रावली में बयान करने के लिए अपने कार्यालय बुलाया. वह जब कार्यालय आईं तो उनसे बयान दर्ज कराने को कहा. इतना सुनकर लेखपाल आग बबूला हो गईं. पेशकार से अभद्रता करते हुए मेज पर रखे फाइल सिलने वाला सूजे से उन पर हमला कर दिया.

हमले में सूजा पेशकार की आंख के नीचे लगा जिससे वह घायल हो गए. पेशकार ने कोतवाली में तहरीर देकर लेखपाल ज्योति मेहरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-चंदौली : बेटी को न्याय दिलाने के लिए पिता ने शुरू किया अनशन, पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग

बीसलपुर क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह ने बताया है कि पेशकार की तहरीर पर लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

पीलीभीत: जिले की बीसलपुर तहसील कार्यालय में पेशकार ने लेखपाल के चहरे पर सूजे से हमला कर दिया. पेशकार की तहरीर पर लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. तहसील कार्यालय में कार्यरत पेशकार ने लेखपाल को एक पत्रावली में बयान दर्ज करने के लिए कार्यालय बुलाया था. जब पेशकार ने लेखपाल से बयान दर्ज कराने को कहा तो वह इससे नाराज हो गई. पास में मेज पर रखे फाइल सिलने वाले सूजे से पेशकार के चहरे पर हमला कर दिया.

तहसील कार्यालय में तैनात पेशकार नवल किशोर गंगवार ने आरोप लगाया कि वह अपने कार्यालय में सरकारी कार्य कर रहे थे. इसी दौरान लेखपाल ज्योति मेहरा को एक पत्रावली में बयान करने के लिए अपने कार्यालय बुलाया. वह जब कार्यालय आईं तो उनसे बयान दर्ज कराने को कहा. इतना सुनकर लेखपाल आग बबूला हो गईं. पेशकार से अभद्रता करते हुए मेज पर रखे फाइल सिलने वाला सूजे से उन पर हमला कर दिया.

हमले में सूजा पेशकार की आंख के नीचे लगा जिससे वह घायल हो गए. पेशकार ने कोतवाली में तहरीर देकर लेखपाल ज्योति मेहरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-चंदौली : बेटी को न्याय दिलाने के लिए पिता ने शुरू किया अनशन, पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग

बीसलपुर क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह ने बताया है कि पेशकार की तहरीर पर लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 9, 2022, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.