पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में पुलिस के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बाजार में चल रही कालाबाजारी को रोकने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस से शराब के नशे में धुत दुकानदार ने झड़प की. दुकानदार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें बरखेड़ा इंस्पेक्टर घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामला यह है कि पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव केशवपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने की पुलिस को सूचना मिली. पता चला कि दुकानदार कालाबाजारी कर रहा है. सूचना मिलने पर करोड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, जहां ग्रामीणों ने करोड़ चौकी पुलिस से मारपीट की.
पढ़ें: भारत में कोरोना : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- संक्रमितों की वृद्धि दर तुलनात्मक रूप से स्थिर
मामला बढ़ने की सूचना मिलने पर बरखेड़ा इंस्पेक्टर उमेश कुमार सोलंकी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने की कोशिश करने लगे. इसके बाद शराब के नशे में धुत दुकानदार, उसके परिवार वाले और अन्य लोगों ने इंस्पेक्टर के साथ मारपीट की. इस पूरी घटना के दौरान इंस्पेक्टर उमेश कुमार सोलंकी का हाथ भी टूट गया. बरखेड़ा थाना पुलिस ने इंस्पेक्टर उमेश सोलंकी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.