पीलीभीत: उमरिया थाना क्षेत्र में गांव के बाहर स्थित गेहूं के खेत में 10 वर्षीय बच्ची का शव खून से लथपथ अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा. कहा ज
उमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले माधोपुर गांव के रहने वाले अनीस की 10 वर्षीय पुत्री अनम अपने चाचा के साथ शुक्रवार शाम मेला देखने निकली थी. देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. तलाश के दौरान शनिवार सुबह गांव के बाहर स्थित एक खेत में बच्ची का शव खून से लथपथ अवस्था में मिला. इसके बाद पूरे मामले की सूचना अमरिया पुलिस को दी गई.
यह भी पढ़ें: मथुरा में 14 वर्षीय किशोरी की गैंगरेप के बाद हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
बच्ची के परिजन खून से लथपथ मासूम के शव को देखकर हत्या की आशंका जता रहे हैं. फिलहाल घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश पी ने बताया कि मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा. पुलिस रंजिश के शक में हत्या की आशंका जता रही है.