ETV Bharat / state

दबिश देने गांव पहुंची उत्तराखंड पुलिस के साथ अभद्रता, छीनी राइफल - गांव मझारा

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में उत्तराखंड पुलिस टीम के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. अपराधी की तलाश में दबिश देने गांव में पहुंची उत्तराखंड पुलिस के एक कॉन्स्टेबल की राइफल भी छीन ली गई. फिलहाल पीलीभीत पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

indecency with uttarakhand police team in pilibhit
उत्तराखंड पुलिस.
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 1:31 PM IST

पीलीभीत: मुकदमे में वांछित चल रहे अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए उत्तराखंड से पीलीभीत में दबिश देने पहुंची पुलिस टीम के साथ अपराधी ने अभद्रता की. इतना ही नहीं, उत्तराखंड पुलिस को घेरकर राइफल भी छीन ली. घटना के बाद उत्तराखंड पुलिस ने स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर यूपी और उत्तराखंड की भारी पुलिस फोर्स तैनात है. पुलिस से अभद्रता करने वालों की तलाश की जा रही है.

घटना माधोटांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मझारा की है. यहां हत्या के मामले में फरार चल रहे अपराधी की तलाश में उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के नानकमत्ता थाने की पुलिस टीम ने बीती रात दबिश दी थी. गांव में अपराधी ने अपने साथियों के साथ एकजुट होकर पुलिस टीम के साथ अभद्रता की और कॉन्स्टेबल की राइफल छीन ली. मामले की सूचना उत्तराखंड पुलिस से मिलने पर पीलीभीत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें: 'नोट लो वोट दो' की स्कीम चला रहा प्रधान पद का प्रत्याशी गिरफ्तार

पीलीभीत पुलिस को नहीं थी दबिश की खबर
उत्तराखंड पुलिस टीम द्वारा पीलीभीत पुलिस को बिना दबिश की सूचना दिए अपराधी के घर दबिश दी गई. घटना के दौरान जब पुलिस टीम के कॉन्स्टेबल की राइफल अपराधी ने छीन ली, तब जाकर पूरे मामले की सूचना पीलीभीत पुलिस को दी गई. घटना के बाद पीलीभीत के कई थानों की फोर्स समेत एसओजी टीम अपराधी को ढूंढ़ने में लगी है.

घटना की जानकारी उत्तराखंड पुलिस से लगी है. एसओजी टीम और थानों की टीम को घटना के वर्क आउट के लिए लगाया गया है. राइफल को जल्द ही पुलिस टीम द्वारा बरामद कर लिया जाएगा.

-किरीट कुमार, एसपी

पीलीभीत: मुकदमे में वांछित चल रहे अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए उत्तराखंड से पीलीभीत में दबिश देने पहुंची पुलिस टीम के साथ अपराधी ने अभद्रता की. इतना ही नहीं, उत्तराखंड पुलिस को घेरकर राइफल भी छीन ली. घटना के बाद उत्तराखंड पुलिस ने स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर यूपी और उत्तराखंड की भारी पुलिस फोर्स तैनात है. पुलिस से अभद्रता करने वालों की तलाश की जा रही है.

घटना माधोटांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मझारा की है. यहां हत्या के मामले में फरार चल रहे अपराधी की तलाश में उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के नानकमत्ता थाने की पुलिस टीम ने बीती रात दबिश दी थी. गांव में अपराधी ने अपने साथियों के साथ एकजुट होकर पुलिस टीम के साथ अभद्रता की और कॉन्स्टेबल की राइफल छीन ली. मामले की सूचना उत्तराखंड पुलिस से मिलने पर पीलीभीत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें: 'नोट लो वोट दो' की स्कीम चला रहा प्रधान पद का प्रत्याशी गिरफ्तार

पीलीभीत पुलिस को नहीं थी दबिश की खबर
उत्तराखंड पुलिस टीम द्वारा पीलीभीत पुलिस को बिना दबिश की सूचना दिए अपराधी के घर दबिश दी गई. घटना के दौरान जब पुलिस टीम के कॉन्स्टेबल की राइफल अपराधी ने छीन ली, तब जाकर पूरे मामले की सूचना पीलीभीत पुलिस को दी गई. घटना के बाद पीलीभीत के कई थानों की फोर्स समेत एसओजी टीम अपराधी को ढूंढ़ने में लगी है.

घटना की जानकारी उत्तराखंड पुलिस से लगी है. एसओजी टीम और थानों की टीम को घटना के वर्क आउट के लिए लगाया गया है. राइफल को जल्द ही पुलिस टीम द्वारा बरामद कर लिया जाएगा.

-किरीट कुमार, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.