ETV Bharat / state

पीलीभीत में सहकारी समिति के चुनाव में 2 पक्षों में मारपीट-पथराव, भीड़ काे हटाने के लिए दारोगा ने की फायरिंग - सहकारी समिति चुनाव में मारपीट फायरिंग

पीलीभीत में सहकारी समिति के अध्यक्ष पद के चुनाव काे लेकर 2 पक्षों में मारपीट पथराव हो गया. इसमें कई लोग घायल हाे गए. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.

पीलीभीत में 2 पक्षों में मारपीट.
पीलीभीत में 2 पक्षों में मारपीट.
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 1:43 PM IST

Updated : Mar 19, 2023, 4:07 PM IST

पीलीभीत में 2 पक्षों में मारपीट.

पीलीभीत : जिले में सहकारी समिति के अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले उम्मीदवारों के समर्थक आपस में भिड़ गए. आरोप है इस दौरान भीड़ को खदेड़ने के लिए मौके पर तैनात दारोगा ने फायरिंग की. इससे भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया. इसमें कई लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्रत्यक्षदर्शी सागर लाल ने बताया कि पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भगवंता पुर गांव में स्थित किसान सहकारी समिति में रविवार को अध्यक्ष पद का चुनाव होना था. अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर हीरालाल और मनप्रीत सिंह मैदान में हैं. रविवार को चुनाव से पहले दोनों प्रत्याशियों के समर्थक आपस में ही भिड़ गए और मारपीट शुरू हो गई. आरोप है इस दौरान मौके पर तैनात एक दरोगा ने भीड़ को खदेड़ने के लिए फायरिंग कर दी. इससे भीड़ उग्र हो गई. भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया. इस दौरान हाथ में धारदार हथियार लिए कई लोग एक-दूसरे पर हमला करते भी दिखे. राहगीरों समेत मौजूद कई लोगों को चोटें आई हैं.

घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें छतों पर चढ़कर लोग पत्थरबाजी करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही कुछ लोग हाथ में धारदार हथियार लेकर सोसाइटी परिसर में ही पुलिस के सामने घूम रहे हैं. घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पूरनपुर थाना अध्यक्ष आशुतोष रघुवंशी फोर्स के साथ पहुंच गए. थानाध्यक्ष का कहना है कि दो पक्षों के बीच विवाद का मामला संज्ञान में आया था. मौके पर फोर्स तैनात है. फायरिंग किए जाने का मामला संज्ञान में नहीं है.

यह भी पढ़ें : Pilibhit के गांवों में घूम रही बाघिन को वन विभाग ने पकड़ा, घर वापसी की तैयारी

पीलीभीत में 2 पक्षों में मारपीट.

पीलीभीत : जिले में सहकारी समिति के अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले उम्मीदवारों के समर्थक आपस में भिड़ गए. आरोप है इस दौरान भीड़ को खदेड़ने के लिए मौके पर तैनात दारोगा ने फायरिंग की. इससे भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया. इसमें कई लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्रत्यक्षदर्शी सागर लाल ने बताया कि पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भगवंता पुर गांव में स्थित किसान सहकारी समिति में रविवार को अध्यक्ष पद का चुनाव होना था. अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर हीरालाल और मनप्रीत सिंह मैदान में हैं. रविवार को चुनाव से पहले दोनों प्रत्याशियों के समर्थक आपस में ही भिड़ गए और मारपीट शुरू हो गई. आरोप है इस दौरान मौके पर तैनात एक दरोगा ने भीड़ को खदेड़ने के लिए फायरिंग कर दी. इससे भीड़ उग्र हो गई. भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया. इस दौरान हाथ में धारदार हथियार लिए कई लोग एक-दूसरे पर हमला करते भी दिखे. राहगीरों समेत मौजूद कई लोगों को चोटें आई हैं.

घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें छतों पर चढ़कर लोग पत्थरबाजी करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही कुछ लोग हाथ में धारदार हथियार लेकर सोसाइटी परिसर में ही पुलिस के सामने घूम रहे हैं. घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पूरनपुर थाना अध्यक्ष आशुतोष रघुवंशी फोर्स के साथ पहुंच गए. थानाध्यक्ष का कहना है कि दो पक्षों के बीच विवाद का मामला संज्ञान में आया था. मौके पर फोर्स तैनात है. फायरिंग किए जाने का मामला संज्ञान में नहीं है.

यह भी पढ़ें : Pilibhit के गांवों में घूम रही बाघिन को वन विभाग ने पकड़ा, घर वापसी की तैयारी

Last Updated : Mar 19, 2023, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.