ETV Bharat / state

बहू को कुष्ठ रोग से ग्रस्त बताकर ससुराल पक्ष के लोगों ने पीटा - पूरनपुर कोतवाली

पीलीभीत जिले में कुष्ठ रोग से ग्रसित बताकर विवाहिता को पीटने का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि उसने अपने पति के साथ 3 किलोमीटर तक पैदल भाग कर अपनी जान बचाई है.

Pooranpur kotwali
पूरनपुर कोतवाली.
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 1:18 AM IST

Updated : Mar 29, 2021, 2:14 AM IST

पीलीभीत: जिले में कुष्ठ रोग से ग्रसित बताकर विवाहिता को पीटने का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि उसने अपने पति के साथ 3 किलोमीटर तक पैदल भाग कर अपनी जान बचाई है.

जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नवोदिया टांडा छत्रपति गांव में एक युवक ने बिहार की रहने वाली युवती से शादी की थी. पीड़ित महिला का कहना है कि शादी के दौरान ससुराल पक्ष के लोगों को बताया गया था कि उसके एक पैर की उंगलियां छोटी हैं. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच आपसी सहमति से विवाह कराया गया था.

पीड़िता ने यह लगाया आरोप

पीड़िता का आरोप है कि शादी होने के कुछ दिन बाद ही ससुराल पक्ष के लोग कुष्ठ रोग से ग्रस्त बताकर उसे पीटने लगे. पति पीड़िता का साथ देता है तो परिवार के लोग उसे भी पीटते. ससुराल पक्ष के लोगों ने आज भी पीड़िता के साथ मारपीट की. पीड़िता का आरोप है कि उसने अपने पति के साथ 3 किलोमीटर तक पैदल भाग कर अपनी जान बचाई है.

यह भी पढ़ेंः दो सगी बहनों की हत्या के मामले में वरुण गांधी ने DGP को लिखा पत्र, कहा- निष्पक्ष हो जांच

घायल अवस्था में सीएचसी पहुंची महिला

पीड़ित महिला घायल अवस्था में अपनी पति के साथ इलाज कराने पूरनपुर सीएचसी पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया. महिला का कहना है कि परिजन उसके पति पर उसे छोड़ने का दबाव बना रहे हैं. पूरनपुर कोतवाल सुनील शर्मा ने बताया कि मामले में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है. सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

पीलीभीत: जिले में कुष्ठ रोग से ग्रसित बताकर विवाहिता को पीटने का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि उसने अपने पति के साथ 3 किलोमीटर तक पैदल भाग कर अपनी जान बचाई है.

जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नवोदिया टांडा छत्रपति गांव में एक युवक ने बिहार की रहने वाली युवती से शादी की थी. पीड़ित महिला का कहना है कि शादी के दौरान ससुराल पक्ष के लोगों को बताया गया था कि उसके एक पैर की उंगलियां छोटी हैं. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच आपसी सहमति से विवाह कराया गया था.

पीड़िता ने यह लगाया आरोप

पीड़िता का आरोप है कि शादी होने के कुछ दिन बाद ही ससुराल पक्ष के लोग कुष्ठ रोग से ग्रस्त बताकर उसे पीटने लगे. पति पीड़िता का साथ देता है तो परिवार के लोग उसे भी पीटते. ससुराल पक्ष के लोगों ने आज भी पीड़िता के साथ मारपीट की. पीड़िता का आरोप है कि उसने अपने पति के साथ 3 किलोमीटर तक पैदल भाग कर अपनी जान बचाई है.

यह भी पढ़ेंः दो सगी बहनों की हत्या के मामले में वरुण गांधी ने DGP को लिखा पत्र, कहा- निष्पक्ष हो जांच

घायल अवस्था में सीएचसी पहुंची महिला

पीड़ित महिला घायल अवस्था में अपनी पति के साथ इलाज कराने पूरनपुर सीएचसी पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया. महिला का कहना है कि परिजन उसके पति पर उसे छोड़ने का दबाव बना रहे हैं. पूरनपुर कोतवाल सुनील शर्मा ने बताया कि मामले में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है. सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 29, 2021, 2:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.