ETV Bharat / state

पीलभीत में मातम में बदलीं होली की खुशियां, सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत - पीलीभीत में सड़क हादसा

पीलीभीत में सड़क हादसे में पति और पत्नी की मौत हो गई. वहीं, उनकी दो साल की बेटी घायल हो गई.

Etv bharat
मातम में बदली होली की खुशियां सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत बेटी घायल
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 9:35 PM IST

पीलीभीतः जिले में होली के कपड़े लेने बाजार जा रहे एक बाइक सवार दंपति को तेज रफ्तार गन्ने से लदी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी. हादसे के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो वहीं घायल युवक की बरेली इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई. एक ही परिवार में दो मौतों के बाद होली की खुशियां मातम में बदल गईं.

रविवार को जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परेवा अनूप गांव के रहने वाले राकेश (27), पत्नी खुशबू (25) और बेटी दीक्षा के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बरखेड़ा कस्बे में खरीदारी करने के लिए जा रहे थे. बरखेड़ा थाना क्षेत्र के बर्रामऊ गांव के पास पहुंचते ही गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक पर बैठी खुशबू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राकेश व उनकी दो वर्षीय पुत्र घायल हो गई.

आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद राकेश को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

परिजन एंबुलेंस की मदद से राकेश को इलाज के लिए बरेली ले जा रहे थे तभी रास्ते में राकेश ने दम तोड़ दिया. एक ही परिवार में दो मौतों के बाद होली की खुशियां मातम में बदल गईं हैं. मामले पर जानकारी देते हुए बरखेड़ा थाना अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ये भी पढ़ेंः Monkey Attack : बागपत में बंदरों ने घेरकर किशोरी पर किया हमला, छत से गिरकर मौत

पीलीभीतः जिले में होली के कपड़े लेने बाजार जा रहे एक बाइक सवार दंपति को तेज रफ्तार गन्ने से लदी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी. हादसे के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो वहीं घायल युवक की बरेली इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई. एक ही परिवार में दो मौतों के बाद होली की खुशियां मातम में बदल गईं.

रविवार को जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परेवा अनूप गांव के रहने वाले राकेश (27), पत्नी खुशबू (25) और बेटी दीक्षा के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बरखेड़ा कस्बे में खरीदारी करने के लिए जा रहे थे. बरखेड़ा थाना क्षेत्र के बर्रामऊ गांव के पास पहुंचते ही गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक पर बैठी खुशबू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राकेश व उनकी दो वर्षीय पुत्र घायल हो गई.

आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद राकेश को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

परिजन एंबुलेंस की मदद से राकेश को इलाज के लिए बरेली ले जा रहे थे तभी रास्ते में राकेश ने दम तोड़ दिया. एक ही परिवार में दो मौतों के बाद होली की खुशियां मातम में बदल गईं हैं. मामले पर जानकारी देते हुए बरखेड़ा थाना अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ये भी पढ़ेंः Monkey Attack : बागपत में बंदरों ने घेरकर किशोरी पर किया हमला, छत से गिरकर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.