पीलीभीत: जिले की पूरनपुर तहसील क्षेत्र में रामलीला मैदान में अतिक्रमण का मामला सामने आया है. जिसके विरोध में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में पहुंचकर एसडीम को ज्ञापन सौंपा. साथ ही यहां जय श्रीराम का नारा भी लगाया. इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाई.
खास बात यह है कि काफी संख्या में कार्यकर्ता बिना परमिशन के ही रोड पर जुलूस निकालकर तहसील परिसर पहुंचे. जहां हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता काफी देर तक जय श्रीराम का नारा लगाते रहे. वहीं एक ओर जहां शासन प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सक्रियता दिखा रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकारी भवन में पहुंचने वाले हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं किया.
जिले में हिंदू युवा वाहिनी के इस कार्य को लेकर लोगों में काफी चर्चा है. कि एक तरफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन करने से रोका गया और वहीं दूसरी ओर हिंदू युवा वाहिनी ने तहसील परिसर में ही पहुंचकर जय श्रीराम का नारा लगाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.