ETV Bharat / state

'आज तुझे नौकरी करना सिखाएंगे' कहकर हेड कांस्टेबल ने शुरू कर दी सिपाही की पिटाई - हेड कांस्टेबल ने सिपाही को पीटा

हेड कांस्टेबल ने सिपाही के साथ जिस वक्त मारपीट की. उस वक्त थाने पर अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. इसके अलावा शोर-शराबा होने पर थाने के गेट पर पब्लिक की भीड़ भी इकट्ठा हो गई.

हेड कांस्टेबल ने सिपाही की पिटाई.
हेड कांस्टेबल ने सिपाही को पीटा.
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 6:06 PM IST

पीलीभीतः जिले के बिलसंडा थाने में 2 अक्टूवर की रात्रि को अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस स्वयं कितनी अनुशासित है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शराब के नशे में धुत एक हेड कांस्टेबल ने कार्यालय में तैनात क्लर्क, सिपाही की थाना परिसर में खींच कर न केवल पिटाई की. बल्कि जातिसूचक शब्दों से बेइज्जत भी किया. इतना ही नहीं मोबाइल छीनकर तोड़ दिया.

हेड कांस्टेबल ने सिपाही के साथ जिस वक्त मारपीट की. उस वक्त थाने पर अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. इसके अलावा शोर-शराबा होने पर थाने के गेट पर पब्लिक की भीड़ भी इकट्ठा हो गई. घटना की तहरीर पीड़ित सिपाही ने आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ पुलिस क्षेत्राधिकारी को दी है. प्रभारी थानाध्यक्ष द्वारा मामले की एसपी को भी रिपोर्ट भेजी गई है.

बता दें बिलसंडा थाने पर तैनात कांस्टेबल मनुज कुमार ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को दी गई. तहरीर में कहा है कि 2 अक्टूबर को उसने हेड कांस्टेबल राजीव कुमार को कॉल करके बमरोली में साक्षी सम्मन तामील कराने को कहा. आरोप है कि हेड कांस्टेबल राजीव कुमार ने पहले तो फोन पर ही मनुज को धमकाया. साथ ही यह भी कहा कि आज तुझे नौकरी करना सिखाएंगे.

इसे भी पढ़ें- टेंपो चालक ने होमगार्ड को पीटा, राइफल की बट से किया लहूलुहान

आरोप है कि इसके कुछ देर बाद हेड कांस्टेबल ने थाने पर आकर सिपाही मनुज कुमार को परिसर में खींच कर पीटना शुरू कर दिया. विरोध करने पर उसका मोबाइल छीन कर तोड़ दिया. इतना ही नहीं जातिसूचक शब्दों से गालियां भी दी. उधर प्रभारी थानाध्यक्ष ने मामले की एसपी को रिपोर्ट भेज दी है. जिसके बाद घटना की पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशांत कुमार सिंह ने जांच भी शुरू कर दी है. क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

पीलीभीतः जिले के बिलसंडा थाने में 2 अक्टूवर की रात्रि को अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस स्वयं कितनी अनुशासित है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शराब के नशे में धुत एक हेड कांस्टेबल ने कार्यालय में तैनात क्लर्क, सिपाही की थाना परिसर में खींच कर न केवल पिटाई की. बल्कि जातिसूचक शब्दों से बेइज्जत भी किया. इतना ही नहीं मोबाइल छीनकर तोड़ दिया.

हेड कांस्टेबल ने सिपाही के साथ जिस वक्त मारपीट की. उस वक्त थाने पर अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. इसके अलावा शोर-शराबा होने पर थाने के गेट पर पब्लिक की भीड़ भी इकट्ठा हो गई. घटना की तहरीर पीड़ित सिपाही ने आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ पुलिस क्षेत्राधिकारी को दी है. प्रभारी थानाध्यक्ष द्वारा मामले की एसपी को भी रिपोर्ट भेजी गई है.

बता दें बिलसंडा थाने पर तैनात कांस्टेबल मनुज कुमार ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को दी गई. तहरीर में कहा है कि 2 अक्टूबर को उसने हेड कांस्टेबल राजीव कुमार को कॉल करके बमरोली में साक्षी सम्मन तामील कराने को कहा. आरोप है कि हेड कांस्टेबल राजीव कुमार ने पहले तो फोन पर ही मनुज को धमकाया. साथ ही यह भी कहा कि आज तुझे नौकरी करना सिखाएंगे.

इसे भी पढ़ें- टेंपो चालक ने होमगार्ड को पीटा, राइफल की बट से किया लहूलुहान

आरोप है कि इसके कुछ देर बाद हेड कांस्टेबल ने थाने पर आकर सिपाही मनुज कुमार को परिसर में खींच कर पीटना शुरू कर दिया. विरोध करने पर उसका मोबाइल छीन कर तोड़ दिया. इतना ही नहीं जातिसूचक शब्दों से गालियां भी दी. उधर प्रभारी थानाध्यक्ष ने मामले की एसपी को रिपोर्ट भेज दी है. जिसके बाद घटना की पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशांत कुमार सिंह ने जांच भी शुरू कर दी है. क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.