ETV Bharat / state

'नोट लो वोट दो' की स्कीम चला रहा प्रधान पद का प्रत्याशी गिरफ्तार - panchayat election news in hindi

पीलीभीत के अमरिया थाना पुलिस ने एक प्रधान पद के प्रत्याशी को गिरफ्तार किया है, जो क्षेत्र में जनता को पैसे बांटकर वोट मांग रहा था. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

नोट लो वोट दो की स्कीम चला रहे प्रधान पद के प्रत्याशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नोट लो वोट दो की स्कीम चला रहे प्रधान पद के प्रत्याशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 3:49 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 4:13 PM IST

पीलीभीत : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आ रही है. इसी बीच तमाम ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमें प्रत्याशियों द्वारा जनता को तरह-तरह का लालच देकर वोट मांगा जा रहा है. ऐसे ही एक मामले में अमरिया थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो प्रधान पद का प्रत्याशी है. आरोप है कि वह क्षेत्र में जनता को पैसे बांटकर वोट मांग रहा था. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : मतदान कर्मियों को कोरोना से लड़ने की क्षमता देगा पीलीभीत का बना चूर्ण


भीड़ लगाकर जनता को पैसे बांटने का आरोप

अमरिया थाने पर तैनात उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल शिवम बालियान और आकाश चौहान टीम बनाकर गश्त कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस टीम ने आरोपी ख्योराज को ग्राम करगेना से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी गांव में भीड़ लगाकर जनता को पैसे बांट रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से तलाशी के दौरान 53,800 रुपये भी बरामद किए हैं.

आरोपी के खिलाफ अमरिया थाना पुलिस ने धारा-144 का उल्लंघन, महामारी एक्ट, लालच देना आदि जैसी तमाम धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है. पूरे मामले की पुष्टि थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने की है.

पीलीभीत : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आ रही है. इसी बीच तमाम ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमें प्रत्याशियों द्वारा जनता को तरह-तरह का लालच देकर वोट मांगा जा रहा है. ऐसे ही एक मामले में अमरिया थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो प्रधान पद का प्रत्याशी है. आरोप है कि वह क्षेत्र में जनता को पैसे बांटकर वोट मांग रहा था. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : मतदान कर्मियों को कोरोना से लड़ने की क्षमता देगा पीलीभीत का बना चूर्ण


भीड़ लगाकर जनता को पैसे बांटने का आरोप

अमरिया थाने पर तैनात उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल शिवम बालियान और आकाश चौहान टीम बनाकर गश्त कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस टीम ने आरोपी ख्योराज को ग्राम करगेना से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी गांव में भीड़ लगाकर जनता को पैसे बांट रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से तलाशी के दौरान 53,800 रुपये भी बरामद किए हैं.

आरोपी के खिलाफ अमरिया थाना पुलिस ने धारा-144 का उल्लंघन, महामारी एक्ट, लालच देना आदि जैसी तमाम धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है. पूरे मामले की पुष्टि थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने की है.

Last Updated : Apr 23, 2021, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.