पीलीभीत/लखीमपुर खीरी: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तीन दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंच गई हैं. पुलिस लाइन परिसर में बने हेलीपैड उनका हेलीकॉप्टर उतरा गया है. राज्यपाल का स्वागत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कई जनप्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहे.
अपने 81वें जन्मदिन पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पीलीभीत के तीन दिवसीय (Governor Anandiben Patel visit Pilibhit) दौरे पर हैं. सोमवार को पीलीभीत टाइगर रिजर्व के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगी. उसके बाद राज्यपाल मंगलवार को भारत नेपाल बॉर्डर पर स्थित कई गांव का भ्रमण करेंगी. वहीं, जनता से संवाद स्थापित करेंगी. पीलीभीत टाइगर रिजर्व (Pilibhit Tiger Reserve) के गेस्ट हाउस में राज्यपाल द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक भी की जाएगी. राज्यपाल के आगमन को लेकर कई अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
![राज्यपाल आनंदीबेन पटेल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16990858_3x2_images.jpg)
![राज्यपाल आनंदीबेन पटेल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16990858_3x2_im.jpg)
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पीलीभीत (Governor Anandiben Patel in Pilibhit) आगमन पर उनके स्वागत के लिए कमिश्नर संयुक्ता समद्दार और आईजी रमित शर्मा पीलीभीत पहुंचे हैं. जिन्होंने डीएम एसपी समेत तमाम अधिकारियों के साथ पुष्प भेंट कर राज्यपाल का पीलीभीत पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर स्वागत किया.
![राज्यपाल आनंदीबेन पटेल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16990858_2x1_images.jpg)
![राज्यपाल आनंदीबेन पटेल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16990858_3x2_img.jpg)
थारू जनजाति के लोगों से मिलीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel in lakhimpur kheri) सोमवार को लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों में बसी थारू जनजाति के लोगों से रूबरू हुईं. राज्यपाल ने थारुओं के उत्थान में सरकारी योजनाओं की हकीकत परखी. उनका फीडबैक भी लिया. एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, ओडीओपी प्रदर्शनी, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, एसएसबी के सैनिक सम्मेलन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल हुईं. एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय सोनहा में राज्यपाल ने एनसीसी कैडेट्स की सलामी ली. उन्होंने विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर चुके ऐसे मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया. पुरातन स्टूडेंट महेष्वरी, ऋचा, राजकुमार, अनिल कुमार के पुलिस में चयनित होने पर उन्हें पुरस्कृत किया.
उन्होंने कहा कि इस आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों, उनकी माताओं और गांव के संभ्रांतजनों से मिलकर प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है. आप लोग ना केवल बॉर्डर पर निवास करते हैं, बल्कि इसकी सलामती (Governor Anandiben Patel in thaaru tribal villages) भी करते है. भारत को सशक्त, आबाद और शक्तिशाली बनाना होगा. ग्राम वासियों से आग्रह किया कि अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र अवश्य भेजें. बच्चे की शिक्षा अनवरत जारी रहे, हम सबको मिलकर सुनिश्चित करना होगा. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के लिए 5 किट उपलब्ध कराई. जिसका वितरण उन्होंने स्वयं किया.
पढ़ें- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयान- पूरा देश है भाजपा का गढ़