पीलीभीतः जनपद में सरकारी क्रय केंद्रों पर धान खरीद में लापरवाही का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में लक्ष्य के सापेक्ष धान खरीदने और उचित प्रगति ना पाए जाने पर खाद्य आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए. पीलीभीत के डिप्टी आरएमओ को निलंबित कर दिया है. डिप्टी आरएमओ पर शासन द्वारा की गई कार्रवाई से जिले के अन्य अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि हाल ही के दिनों में पहले विकास चंद्र तिवारी ने पीलीभीत में डिप्टी आरएमओ (Deputy RMO in Pilibhit) पद का कार्यभार ग्रहण किया था. उनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिले में धान खरीद लगातार सुर्खियों में आ गई थी. एक के बाद एक लापरवाही के मामले सामने आ रहे थे. वहीं, बीते दिनों पीलीभीत की पूरनपुर मंडी में एक किसान ने डीएम के सामने धान खरीद ना होने को लेकर हंगामा कर दिया था. इस खबर के बाद जनपद के सांसद वरुण गांधी (MP Varun Gandhi) ने भी दिशा की बैठक के दौरान पूरनपुर में तैनात एएमओ राम कैलाश सोनकर के व्यवहार पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद डीएम ने कार्रवाई करते हुए राम कैलाश सोनकर को डिप्टी ऑफिस से अटैच कर दिया था.
जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष धान खरीद की प्रगति कम पाए जाने व अन्य मामलों में लापरवाही सामने आने के बाद खाद्य आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार देर शाम पीलीभीत के डिप्टी आरएमओ (Deputy RMO in Pilibhit) विकास चंद्र तिवारी को निलंबित कर दिया है. डिप्टी आरएमओ पर की गई कार्रवाई से जनपद के सरकारी क्रय केंद्रों में हड़कंप मच गया है.