लखनऊ/पीलीभीत: गर्मी शुरू होते ही प्रदेथ के कई जिलों में अगलगी की घटना देखने को मिल रही है. कहीं अज्ञात कारणों से तो कहीं शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटनाएं घट रहीं हैं. इस दौरान गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी है. बुधवार को भी यह क्रम जारी जब प्रदेश के कई जिलों में आगलगी की घटनाएं सामने आईं. इस दौरान कहीं गैस सिलेंडर लीक होने से आग लगी तो कहीं ट्रांसफार्मर ने परेशानी बढ़ा दी. पीलीभीत, झांसी, बस्ती, अलीगढ़, चंदौली और सहारनपुर जिलों में आग लगी की घटना से आम लोग हताहत होते दिखाई दिए.
पहली घटना मंगलवार रात जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने मेहताब नगर इलाके में घटी जहां गैस सिलेंडर लीक होने से दो घरों में आग लग गयी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन जब तक आग बुझ पाती तब तक घर में रखा लाखों रुपये की गृहस्थी का सामान जलकर राक हो गया. ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड समय से मौके पर नहीं पहुंची. वहीं, घर में बंधे मवेशी भी आग की चपेट में आने से झुलस गए. घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए जहानाबाद थाना अध्यक्ष प्रभास चंद्र ने बताया गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से दो घरों में भीषण आग लगी थी. आग पर काबू पा लिया गया है.
झांसी में एक पंडाल में अचानक आग लगी : झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्वालियर रोड पर स्थित सिद्धेश्वर गार्डन में बुधवार को शादी समारोह के लिए तैयार किए जा रहे पंडाल में अचानक आग लग गई. इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. जयमाला स्टेज के पास अचानक तेज धुआं निकलने लगा. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, यह धुआं आग में बदल गया.
इसे भी पढ़ेंः यूपी के कई जिले में लगी आग, सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
बस्ती में ट्रांसफार्मर में लगी आग : झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के खातीबाबा ट्यूबबेल रोड पर देर रात बीच बस्ती में लगे ट्रांसफार्मर में अचानक भीषण आग लग गयी. भीषण आग देख वहां अफरा-तफरी मच गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
अलीगढ़ में गांधी पार्क थाना के चंद्रा टॉकीज के पास इमरजेंसी के लिए रखा ट्रांसफॉर्मर धू-धू कर जल गया. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.
खेतों में आगलगी और बेपरवाही का सिलसिला जारी : चंदौली में भीषण गर्मी के बीच जिले में आग लगी का सिलसिला जारी है. इसके साथ ही सिस्टम की लापरवाही से भी लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. बुधवार की दोपहर बलुआ थाना क्षेत्र के प्रभुपुर समेत चार गांवों के गेंहू के खेत मे आग लग गई जिसमें करीब 25 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने किसी प्रकार से आग पर काबू पाया. दमकल विभाग को सूचना देने के बाद आग बुझने पर दमकल की छोटी गाड़ी पहुंची.
सहारनपुर घाड क्षेत्र में आग का तांडव लगातार जारी : मिर्जापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कासमपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक मकान में आग लग गयी. इस आग लगी की घटना में घर में रखा लाखों रुपये कीमत का सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार की मदद करने की गुहार लगाई है. ग्राम कासमपुर में आलिम पुत्र इलियास के छप्परनुमा मकान में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि घर में रखा लाखों रुपये कीमत का सारा सामान जलकर राख हो गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप