पीलीभीत: जिले में शुक्रवार की शाम सड़क किनारे खड़ी प्राइवेट बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों से मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस मामले की जानकारी देते हुए सुनगढ़ी थाना अध्यक्ष मदन मोहन चतुर्वेदी ने बताया कि, बस में आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. फायर बिग्रेड की मदद से आग को बुझा दिया गया है.
सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामलीला रोड पर एक निजी ट्रांसपोर्ट की दो बसें सड़क किनारे खड़ी हुई थीं. इस दौरान सड़क किनारे खड़ी निजी रोडवेज की बस यूपी 26 ईटी 1951 में अचानक आग लग गई. बस से उठती लपटों को देखकर आसपास मौजूद राहगीरों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटें दूर खड़ी दूसरी बस में भी जा पहुंची. इसके बाद पुलिसकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद बस का केबिन खोलकर धक्के के जरिए बस को पीछे हटाया गया.
इसे भी पढ़े-मेरठ की पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, एक की मौत कई घायल
बस में भीषण आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन, जब तक आग बुझ पाई तब तक बस जलकर खाक हो गई थी. गनीमत यह रही कि, जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त बस में कोई सवार नहीं था. हालांकि, आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.