पीलीभीत: जिले में धान खरीद लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इसको लेकर जिलाधिकारी पुलकित खरे भी सख्त हैं. जिलाधिकारी ने तीन केंद्र प्रभारियों पर लापरवाही के चलते एफआईआर दर्ज कराई है, जिससे सभी केंद्र प्रभारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल, पीलीभीत जिले में किसानों से धान खरीद को लेकर जिलाधिकारी पुलकित खरे बेहद सजग बने हुए हैं. किसानों को धान बेचने में हो रही परेशानी पर लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं. बता दें कि जिलाधिकारी के आदेश पर किसानों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के आदेश धान क्रय केंद्र प्रभारियों को दिए जा रहे थे. इसके बावजूद भी कलीनगर तहसील के खट दियुरा के धान क्रेय केंद्र प्रभारी लायक राम, सोनू पूरा के राजेश और पूरनपुर के बंजार गंज के धर्मेंद्र कुमार पर एफआईआर दर्ज कराई गई है.
बताया जा रहा है कि इन केंद्र प्रभारियों की कई तरह की लापरवाही को देखते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने तत्काल प्रभाव से एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए, जिसके बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ धान खरीद में लापरवाही के चलते मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिलाधिकारी के धान खरीद पर लगातार नजर बनाए रखने से सेंटर संचालक, खाद्यान्न माफियाओं और राइस मिलरों में हड़कंप मचा हुआ है.
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि तीन सेंटर संचालकों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है, क्योंकि तीनों सेंटर संचालक लगातार धान खरीद में लापरवाही कर रहे थे, जिनकी लगातार शिकायत हो रही थी. फिलहाल धान खरीद में किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही नहीं होगी. किसानों का धान उनके समर्थन मूल्य पर ही खरीदा जाएगा.