पीलीभीतः बीती रात मस्जिद में इमामत को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और भगदड़ मच गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए. पुलिस ने मारपीट में शामिल आरोपियों को हिरासत में भी लिया है. मारपीट में महिलाओं सहित कई लोगों को चोट आई हैं, तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है.
कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला मोहतशिम खां स्थित पांच पीरों वाली मस्जिद में इमाम और मुतावल्ली के बीच पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है. पहले भी दो पक्षों के बीच झगड़ा हो चुका है. मुतावल्ली पक्ष का आरोप है, कि इमाम नियम विरुद्ध कार्य कर रहे हैं. इसलिए मोहल्ले के लोग उन्हें हटाना चाहते हैं. वहीं इमाम भी मुतावल्ली पक्ष के ऊपर कई आरोप लगाए हैं. मंगलवार रात हुए झगड़े के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज की है और कई लोगों को हिरासत में लिया है.
मस्जिद के इमाम शाहनवाज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया, कि वह पांच पीरों वाली मस्जिद में पिछले 3 वर्ष से इमाम का काम कर रहे हैं. मस्जिद में मुतावल्ली नवाब अहमद पुत्र सखावत हुसैन खां, उन्हें इमाम के काम से हटाना चाहते हैं. जबकि मोहल्ले के ज्यादातर लोग उन्हें इमाम रखना चाहते हैं. इस बात पर कई बार पहले भी विवाद हो चुका है. मंगलवार रात को वह मस्जिद में अपने चचेरे भाई शहजाद के साथ मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- मस्जिद के इमाम को लेकर हुए खूनी संघर्ष में 9 घायल, हिरासत में 6 लोग
तभी मुतावल्ली नवाब अहमद, उनका लड़का शमशाद उनके पक्ष के सरताज, इम्तियाज, मुमताज, इस्तेखार पुत्र रईस अहमद, शादाब पुत्र शहीद खान लाठी डंडा लेकर आ गए. उनके साथ दो-तीन महिलाएं भी थी. गालियां देते हुए मस्जिद खाली कराने की बात कही और जान से मारने की नियत से हमला कर दिया. इमाम ने बताया कि उन्होंने और चचेरे भाई शहजाद ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. शोर शराबा होता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए.
वहीं दूसरी ओर पांच पीरों वाली मस्जिद के मुतावल्ली नवाब अहमद ने तहरीर देकर बताया, कि मस्जिद में शाहनवाज इमाम के पद पर काम कर रहे हैं. इमाम पिछले कुछ दिनों से मस्जिद के नियम कानून के अनुसार काम नहीं कर रहे. इस कारण मोहल्ले के लोग इमाम पद से हटाना चाहते हैं. उन्होंने मुतावल्ली होने के नाते शाहनवाज कोई इमाम पद से हट जाने के लिए कई बार कहा, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुए. नवाब अहमद ने कहा कि मंगलवार को इमाम और मोहल्ले के कुछ लोग महिलाएं उनके पक्ष की तरफ से कुछ अज्ञात लोग अपने हाथ में लाठी-डंडा लेकर आए.
इसे भी पढ़ें- मस्जिद के इमाम की शर्मनाक करतूत, घर में घुसकर महिला के साथ रेप की कोशिश
आरोप है कि शाहनवाज ने मस्जिद से लाठी उठाई और नवाब अहमद और उनके पक्ष के लोगों पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया. हमले में कई लोग घायल हो गए. नवाब ने बताया कि किसी तरह अपने घरों में छिपकर जान बचाई. मामले पर जानकारी देते हुए शहर कोतवाल अतर सिंह ने बताया है कि विवाद के बाद दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. दोनों पक्ष के कुल 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.