पीलीभीत: जिले की पूरनपुर तहसील के गांव खिरकिरया बरगदिया में एक ट्रैक्टर चालक दलदल वाली जमीन में ट्रैक्टर सहित समा गया. इस हादसे की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पुलिस और ग्रामीणों द्वारा 4 घंटे रेस्क्यू करने के बाद शव सहित टैक्टर को बाहर निकाला गया.
- हादसा पूरनपुर तहसील के गांव खिरकिरया बरगदिया का है.
- 14 फरवरी को बनवारी गन्ना भरा ट्रैक्टर लेकर गन्ना सेंटर जा रहे थे.
- रास्ते में दलदल वाली जमीन पड़ गई.
- चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत उस दलदल वाली जमीन में समा गया.
इसे भी पढ़ें-पीलीभीत: नशेबाज ने दिनदहाड़े छात्रा को मारी गोली, हालत गंभीर
लोगों का कहना है चालक ट्रैक्टर सहित जमीन में इस कदर समाया कि किसी को कोई कुछ पता नहीं चल रहा था. 3 से 4 किमी के क्षेत्र में कई फिट गहरा दलदल है. जिसमें किसान और टैक्टर किसी को दिखाई नहीं दे रहा था, लेकिन मिट्टी की सड़क पर टैक्टर के पहियों के निशान पर पता लगा की ट्रैक्टर दलदल के अंदर है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाकर ट्रैक्टर और किसान को निकालने का प्रयास किया. चार घंटे रेस्क्यू के बाद पुलिस ने किसान का शव सहित टैक्टर को क्रेन की मदद से बहार निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
14 फरवरी को पूरनपुर का रहने वाला किसान गन्ना लेकर निकला था. 2 दिन तक युवक वापस अपने घर ही लौटा आज युवक का शव दलदल में ट्रैक्टर के साथ मिला फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
-रोहित मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक, पीलीभीत