ETV Bharat / state

कंबाइन से निकली चिंगारी से लगी आग, 2 हजार बीघा फसल जलकर राख - पीलीभीत फसल में लगी आग

पीलीभीत में कंबाइन से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई. आग लगने से किसानों की फसल जलकर राख हो गई. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसानों को मुआवजे का आश्वासन दिया है.

फिर जली किसानों की मेहनत
फिर जली किसानों की मेहनत
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 9:47 AM IST

Updated : Apr 9, 2021, 11:00 AM IST

पीलीभीत: जिले में आग की चपेट में आने से 2000 बीघे में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को मुआवजे का आश्वासन दिया. मौके पर मौजूद किसानों का आरोप है कि समय रहते फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची, वरना इतने बड़े क्षेत्र में खड़ी फसल नहीं जलती.

किसानों का हुआ बुरा हाल

यह भी पढ़ें: धू-धू कर जली खेत में खड़ी फसल, देख रोते रहे किसान

अमरिया तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परेवा गांव में कंबाइन से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई. आग की चपेट में आने से लगभग 2000 बीघे में खड़ा गेहूं जलकर राख हो गया. गांव में भीषण आग लगने की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अधिकारी भी ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गए.

समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड

फसल में आग लगने की सूचना मिलने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर समय रहते नहीं पहुंची. इसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर नहीं पहुंचने के कारण ग्रामीणों की एसडीएम से नोकझोंक भी हो गई.

कैसे चलेगी परिवार की जीविका

आग से लगभग 200 किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गई. इसके बाद स्थानीय किसानों का रो-रो कर बुरा हाल है. किसान इस बात को सोच कर परेशान हैं कि कैसे वह अपना कर्ज अदा करेंगे और कैसे घर के सदस्यों को पालेंगे. किसान अपनी जीविका चलाने को लेकर भी परेशान हैं.

किसानों को हुआ नुकसान

गेहूं की फसल में आग लगने की घटना के बाद राजस्व विभाग की तमाम टीमें मौके पर पहुंची. टीमें देर शाम तक आग से होने वाले नुकसान का आकलन करती रही.

फिरोजाबाद में बर्बाद हुई किसानों की मेहनत

फिरोजाबाद जिले के जसराना इलाके में गुरुवार को विद्युत तारों में हुए फाल्ट की वजह से आग लग गई. इस आग में 5 किसानों की कई बीघा फसल जलकर राख हो गई. फसल कटने के लिए तैयार थी, लेकिन उसमें आग लगने से किसानों का बड़ा नुकसान हुआ है. आग की जानकारी मिलने पर पहुंची दमकल ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

पीलीभीत: जिले में आग की चपेट में आने से 2000 बीघे में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को मुआवजे का आश्वासन दिया. मौके पर मौजूद किसानों का आरोप है कि समय रहते फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची, वरना इतने बड़े क्षेत्र में खड़ी फसल नहीं जलती.

किसानों का हुआ बुरा हाल

यह भी पढ़ें: धू-धू कर जली खेत में खड़ी फसल, देख रोते रहे किसान

अमरिया तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परेवा गांव में कंबाइन से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई. आग की चपेट में आने से लगभग 2000 बीघे में खड़ा गेहूं जलकर राख हो गया. गांव में भीषण आग लगने की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अधिकारी भी ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गए.

समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड

फसल में आग लगने की सूचना मिलने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर समय रहते नहीं पहुंची. इसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर नहीं पहुंचने के कारण ग्रामीणों की एसडीएम से नोकझोंक भी हो गई.

कैसे चलेगी परिवार की जीविका

आग से लगभग 200 किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गई. इसके बाद स्थानीय किसानों का रो-रो कर बुरा हाल है. किसान इस बात को सोच कर परेशान हैं कि कैसे वह अपना कर्ज अदा करेंगे और कैसे घर के सदस्यों को पालेंगे. किसान अपनी जीविका चलाने को लेकर भी परेशान हैं.

किसानों को हुआ नुकसान

गेहूं की फसल में आग लगने की घटना के बाद राजस्व विभाग की तमाम टीमें मौके पर पहुंची. टीमें देर शाम तक आग से होने वाले नुकसान का आकलन करती रही.

फिरोजाबाद में बर्बाद हुई किसानों की मेहनत

फिरोजाबाद जिले के जसराना इलाके में गुरुवार को विद्युत तारों में हुए फाल्ट की वजह से आग लग गई. इस आग में 5 किसानों की कई बीघा फसल जलकर राख हो गई. फसल कटने के लिए तैयार थी, लेकिन उसमें आग लगने से किसानों का बड़ा नुकसान हुआ है. आग की जानकारी मिलने पर पहुंची दमकल ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Last Updated : Apr 9, 2021, 11:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.