ETV Bharat / state

खेत से लौट रहे किसान को खूंखार कुत्तों ने नोचकर मार डाला... - यूपी की खबरें हिंदी में

पीलीभीत में खेत से लौट रहे किसान पर खूंखार कुत्तों ने हमला कर दिया. किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.

ईटीवी भारत
खेत से लौट रहे किसान को खूंखार कुत्तों ने नोचकर मार डाला
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 10:01 PM IST

पीलीभीतः उत्तर प्रदेश का पीलीभीत जिला अक्सर बाघों के हमलों को लेकर सुर्खियों में रहता है लेकिन इन दिनों पीलीभीत में बाघों के साथ-साथ आवारा कुत्तों की भी दहशत है. खेत से वापस लौट रहे किसान पर खूंखार कुत्तों ने हमला कर दिया. हमले में घायल किसान को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई.


घटना कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव सुखदासपुर नवदिया की है. गांव में रहने वाले रामऔतार (55) शुक्रवार देर शाम गांव करेलिया में फसल देखने गए थे. शुक्रवार शाम वह वापस लौट रहे थे, जैसे ही वह गांव के निकट पहुंचे तभी रास्ते में खूंखार कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया.

कुत्तों ने किसान को नोच-नोचकर बुरी तरह से घायल कर दिया. रामऔतार की चीख सुनकर आसपास के लोगों ने उन्हें कुत्तों के चंगुल से मुक्त कराया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रामऔतार की मौत हो गई. इस बारे में माधोटांडा थाना अध्यक्ष गौरव बिश्नोई ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैय

ये भी पढ़ेंः यूपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, गोरखपुर शहर से लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ

पहले भी कुत्तों के हमलों में हो चुकी है मौत

इससे पहले भी जहानाबाद थाना क्षेत्र में घर से धनिया तोड़ने गई एक मासूम बच्ची को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर अपना निवाला बना लिया था. इसके अलावा जिले के बीसलपुर तहसील क्षेत्र में एक मासूम बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच -नोच कर मार डाला था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

पीलीभीतः उत्तर प्रदेश का पीलीभीत जिला अक्सर बाघों के हमलों को लेकर सुर्खियों में रहता है लेकिन इन दिनों पीलीभीत में बाघों के साथ-साथ आवारा कुत्तों की भी दहशत है. खेत से वापस लौट रहे किसान पर खूंखार कुत्तों ने हमला कर दिया. हमले में घायल किसान को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई.


घटना कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव सुखदासपुर नवदिया की है. गांव में रहने वाले रामऔतार (55) शुक्रवार देर शाम गांव करेलिया में फसल देखने गए थे. शुक्रवार शाम वह वापस लौट रहे थे, जैसे ही वह गांव के निकट पहुंचे तभी रास्ते में खूंखार कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया.

कुत्तों ने किसान को नोच-नोचकर बुरी तरह से घायल कर दिया. रामऔतार की चीख सुनकर आसपास के लोगों ने उन्हें कुत्तों के चंगुल से मुक्त कराया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रामऔतार की मौत हो गई. इस बारे में माधोटांडा थाना अध्यक्ष गौरव बिश्नोई ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैय

ये भी पढ़ेंः यूपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, गोरखपुर शहर से लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ

पहले भी कुत्तों के हमलों में हो चुकी है मौत

इससे पहले भी जहानाबाद थाना क्षेत्र में घर से धनिया तोड़ने गई एक मासूम बच्ची को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर अपना निवाला बना लिया था. इसके अलावा जिले के बीसलपुर तहसील क्षेत्र में एक मासूम बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच -नोच कर मार डाला था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.