पीलीभीत: जिस खाकी वर्दी पर महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, वही खाकी वर्दी पहने एक सिपाही ने चलती ट्रेन में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की बीए की छात्रा के साथ छेड़छाड़ (Eve-teasing in Triveni Express) की वारदात को अंजाम दिया. मुरादाबाद जीआरपी के क्षेत्राधिकारी देवी दयाल ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर बरेली जीआरपी थाने में आरोपी सिपाही तौफीक अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
मामला शुक्रवार का है, जब छात्रा प्रयागराज से पीलीभीत त्रिवेणी एक्सप्रेस से जा रही थी. पीलीभीत की रहने वाली एक बीए की छात्रा प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ाई करती है और कॉलेज की छुट्टी पढ़ने के बाद वह अपने घर प्रयागराज से पीलीभीत लौट रही थी. बताया जा रहा है कि छात्रा शुक्रवार को त्रिवेणी एक्सप्रेस से जब बरेली पहुंची, तो उसके कोच के अधिकतर यात्री बरेली जंक्शन पर उतर गए. इलाहाबाद विश्वविद्यालय की छात्रा त्रिवेणी एक्सप्रेस के S7 कोच में रिजर्वेशन कराकर सफर कर रही थी. आरोप है कि जब ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंची, तब उसके कोच खाली हो गया. कोच में उसी दौरान एक वर्दी पहने सिपाही चढ़ा.
वह छात्रा के पास बैठ गया और उसको टच कर अश्लील हरकत (Allahabad University girl student molested) करने लगा. जब उसने विरोध किया, तो बोला ऐसा तो चलता है. छात्रा का आरोप है कि सिपाही की हरकतों से परेशान होकर, जब वह दूसरे कोच में पहुंची, तो वहां मौजूद महिलाओं ने उसकी हेल्प नहीं की. इसके बाद छात्रा ने आरोपी सिपाही को पुलिस में शिकायत कर पकड़वाने की धमकी दी, तो उसने छात्रा का सामान चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया और खुद भी ट्रेन धीमी होते ही उतरकर चला गया.
जीआरपी थाने में दर्ज हुआ मुकदमा: इलाहाबाद विश्वविद्यालय की बीए की छात्रा के साथ शुक्रवार को चलती ट्रेन में छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत करने के आरोप में बरेली की पुलिस लाइन में तैनात सिपाही तौफीक अहमद के खिलाफ जीआरपी थाने में संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. बरेली जंक्शन जीआरपी थाने की पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार भी कर लिया.
मुरादाबाद जीआरपी के क्षेत्राधिकारी देवी दयाल ने बताया कि एक छात्रा जो त्रिवेणी एक्सप्रेस में यात्रा कर रही थी. उसने एक तहरीर दी है. एक व्यक्ति वर्दी पहने था. उसने उसके साथ छेड़छाड़ की है. पीड़ित की निशानदेही पर आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी बरेली की पुलिस लाइन में तैनात है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर (Constable arrested in Pilibhit) वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- QR Code For Shagun: निकाह में शगुन देने का नया ट्रेंड, क्यूआर कोड से दिया गया नेग